नई दिल्ली. फेमस सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के लिए गाने गाए हैं. उनमें से एक सलमान खान भी हैं. हाल ही में मीका सिंह ने बॉलीवुड के भाईजान से अपनी दोस्ती को लेकर बात की. सिंगर ने बताया कि सलमान खान अक्सर देर रात को कॉल करते हैं और अगर कोई उनका फोन रिसीव नहीं करता है तो वह नाराज हो जाते हैं. मीका सिंह ने यह भी खुलासा किया कि एक बार उन्होंने सलमान खान के कहने पर अपने गाने में बदलाव किया था, जिसमें कैटरीना कैफ का जिक्र था.
The Lallantop के साथ इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बताया कि वह सलमान खान का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी पहली मुलाकात 1990 के दशक में हुई थी. उन्होंने बताया कि जब बाकी लोग सलमान के आसपास घूमते थे और उनके करीबी बनने की कोशिश करते थे, तब वह इतने समझदार नहीं थे कि उनका नंबर भी मांग सकें. उन्होंने बताया, ‘वह एक बार मेरे एक शूट पर आए थे, जबकि मुझे उनके शूट पर जाना चाहिए था. हमने बातचीत की, लेकिन मैंने उन्हें खुश करने और उनका फोन नंबर मांगने के बारे में नहीं सोचा. अगर मैं इतना समझदार होता, तो जरूर मांगता’.
रात में 2 बजे फोन करते हैं सलमान खान
मीका सिंह ने बताया कि एक दशक बाद उनकी फिर से मुलाकात हुई, जब हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के एक गाने के लिए बुलाया. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके लिए जुम्मे की रात गाना गाया था. मुझे लगा कि मेरी आवाज उसमें बहुत खराब थी, लेकिन सलमान भाई को गाना बहुत पसंद आया. एक्साइटमेंट में मैंने इसके बारे में ट्वीट कर दिया. अब, सलमान भाई आमतौर पर रात 2 बजे फोन पर बात करना पसंद करते हैं और अगर आपने उनका फोन नहीं उठाया तो वह बहुत नाराज हो जाते हैं.’
मीका को रिप्लेस करने वाले थे सलमान खान
सिंगर ने बताया कि जब सलमान खान का देर रात फोन आया था, तब वह बाली में थे. उस वक्त सलमान ने उन्हें ‘जुम्मे की रात’ का अपना वर्जन भी सुनाया और कहा कि वह सोच रहे हैं कि फिल्म किक में उनका वर्जन होना चाहिए. मीका ने कहा, ‘मैं कभी ऐसे काम नहीं लेता, जहां मुझे रिप्लेस कर दिया जाए. लेकिन यहां सलमान खान खुद मुझे रिप्लेस कर रहे हैं. मैं क्या कर सकता था? मैं बहुत तनाव में आ गया था, क्योंकि ऐसा मेरे साथ कभी हुआ नहीं था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे उनका गाना पसंद आया और मैंने हां कह दिया. लेकिन सौभाग्य से उनके साथ उनका एक भतीजा भी था. उन्होंने उसे भी गाना सुनाया, लेकिन उनके भतीजे ने कहा कि चाचा गाना मीका की आवाज में बेहतर है. फिर वो गाना मेरी आवाज में आया.’
25 करोड़ खर्चकर मेकर्स ने बनाई ऐसी फिल्म, OTT पर मच गया हंगामा, पलक झपकने नहीं देगा झामफाड़ एक्शन
गाने से हटाया कैटरीना कैफ का नाम
मीका ने बताया कि वह अक्सर सलमान और उनके परिवार से गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में मिलने जाते हैं, लेकिन वहां बिरयानी पाने की कुंजी यह है कि आपको धैर्यपूर्वक रात के खाने का इंतजार करना होगा और सलमान के गाने सुनने होंगे. मीका सिंह पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान खान की नाराजगी से बचने के लिए लूट फिल्म के गाने में एक शब्द चेंज कर दिया था, जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां मैंने किया था चेंज. मैंने उनके कहने पर कैटरीना की जगह जैकलीना कर दिया था.’
Tags: Bollywood news, Katrina kaif, Mika singh, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:18 IST