नई दिल्ली. रवि किशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. लोग उनकी एक्टिंग पर खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में रवि किशन ने अपने बचपन की एक घटना को याद किया. उन्होंने बताया कि पिता ने एक बार उन्हें लेदर की बेल्ट से बहुत पीटा था. इसके बाद मां ने उन्हें कुछ पैसे दिए और गांव से भाग जाने के लिए कहा था. उस वक्त रवि किशन महज 14-15 साल के थे. पिता से बुरी तरह पिटने से बाद रवि किशन भागकर मुंबई पहुंच गए थे.
रवि ने बताया कि वह गांव में रामलीला में सीता का रोल करते थे. एक बार उनके पिता को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें चमड़े की बेल्ट से पीटा था. पिटाई इतनी बुरी थी कि उसकी चमड़ी निकलने लगी थी.
पिता ने की थी चमड़े की बेल्ट से पिटाई
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए रवि किशन ने बताया, ‘मैं रामलीला में भाग लेता था और मैं सीता जी की भूमिका निभाता था. मैं अपनी मां की साड़ी लेकर गया था. कुछ और लोगों के साथ मैं पूरे दिन अपनी भूमिका के लिए तैयारी कर रहा था. मेरे पिता को इसके बारे में पता चला और जब मैं घर लौटा तो उन्होंने मुझे चमड़े की बेल्ट से पीटा. मुझे याद है जिस तरह से उन्होंने चमड़े की बेल्ट से पीटा था कि मेरी चमड़ी निकल गई थी. ऐसा लगा कि जैसे उन्होंने सोच लिया था कि अब वह मुझे शांत ही कर देंगे, न रहेगा बांस और न बजेगी बासुरी.’
मां ने घर से भाग जाने के लिए कहा
रवि किशन ने कहा कि उनके पिता बुद्धिजीवी थे और उन्हें बहुत सम्मान मिलता था. उन्होंने बताया कि उसी रात उनकी मां ने उन्हें 500 रुपये दिए और गांव छोड़ने को कहा, क्योंकि उन्हें उनकी जान का डर था. रवि किशन ने बताया, ‘मेरी मां ने उस रात सोचा कि पिता मुझे मार देंगे, इसलिए उन्होंने मुझे 500 रुपये दिए और कहा कि ट्रेन पकड़ो और यहां से भाग जाओ, नहीं तो वह तुम्हें मार देंगे. तुम भाग जाओ. मैं लगभग 14-15 साल का था. मैं उस हालात में मुंबई पहुंचा था.’
25 करोड़ खर्चकर मेकर्स ने बनाई ऐसी फिल्म, OTT पर मच गया हंगामा, पलक झपकने नहीं देगा झामफाड़ एक्शन
‘लापता लेडीज’ में नजर आए थे रवि किशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल रवि किशन फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नजर आए थे. फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था और डायरेक्टर उनकी एक्स वाइफ किरण राव थीं. ‘लापता लेडीज’ को 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया था, लेकिन यह फिल्म ऑस्कर 2025 के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में नाकाम हो गई थी.
Tags: Bollywood news, Ravi Kishan, Ravi kishan movies
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:13 IST