नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह हिंदी फिल्म इडंस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. अपने 3 दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘मैंने प्यार किया’ के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने के बाद सलमान खान को काम नहीं मिल रहा था. तब पिता सलीम खान ने कुछ ऐसा किया था, जिसकी वजह से बेटे के सामने फिल्मों की लाइन लग गई थी.
‘आप की अदालत’ शो में सलमान खान ने बताया था कि ‘मैंने प्यार किया’ की सक्सेस के बाद उन्हें लगभग चार से पांच महीने तक कोई नई फिल्म का ऑफर नहीं मिला था. उस समय उन्हें लगा कि अब उन्हें और काम नहीं मिलेगा, क्योंकि उनकी को-स्टार भाग्यश्री ने फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद शादी कर ली थी और इंडस्ट्री ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
नहीं मिला फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट
सलमान खान ने कहा, ‘उन्होंने (भाग्यश्री) जाकर शादी कर ली और पूरा क्रेडिट, जो होता है फिल्म का वो लेकर भाग गईं. ऐसा लगा इंडस्ट्री वालों को कि फिल्म की सफलता का कारण वही थीं, मैंने तो कुछ नहीं किया था.’ फिर सलमान के पिता और फेमस राइटर सलीम खान ने बेटे सलमान की मदद की. उन्होंने अपने करीबी दोस्त और फिल्ममेकर जीपी सिप्पी से सलमान खान को लेकर नई फिल्म का ऐलान करने के लिए कहा था.
मिलने लगे थे फिल्मों के ऑफर्स
‘मैंने प्यार किया’ के बाद जैसे ही सलमान खान की नई फिल्म का ऐलान हुआ, उसके बाद उन्हें प्रोड्यूसर्स से ऑफर्स मिलने शुरू हो गए. सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए 31,000 रुपये की फीस मिली थी और फिर अगली फिल्म के लिए उनकी फीस बढ़कर 75,000 रुपये हो गई थी. सलमान खान और भाग्यश्री की ‘मैंने प्यार किया’ बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
सलमान खान की सफल फिल्में
इसके बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘करण अर्जुन’, ‘जुड़वा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुईं.
सिकंदर में नजर आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी अपमकिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, जबकि डायरेक्शन का जिम्मा एआर मुरुगदास ने उठाया है. सलमान खान की यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 19:52 IST