Motorola Edge 50 Neo gets price cut on Flipkart | Motorola Edge 50 Neo की कीमत हुई इतनी कम, लोगों ने कहा- कहीं सपना तो नहीं देख रहे |



नई द‍िल्‍ली. अगर आप 20 हजार के रेंज में जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाला हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो Motorola के Edge 50 Neo को खरीद लें क्‍योंक‍ि इसकी कीमत में 30 फीसदी की कमी आ गई है और इसकी कीमत 20999 रुपये हो गई है. वास्‍तव में फोन की कीमत 29999 रुपये है, लेक‍िन फ्ल‍िपकार्ट इस पर 30% की छूट दे रहा है, ज‍िसके बाद अब ये 20999 रुपये के दाम पर म‍िल रहा है.

बता दें क‍ि फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍िल रहा है. फ्ल‍िपकार्ट 19750 रुपये का एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो इसकी कीमत 1249 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाएगी. फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है. अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेड‍िट कार्ड यूजर हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक म‍िलेगा. वहीं IDFC बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट म‍िल रही है. इसका लाभ उठाकर फोन की कीमत और कम कर सकते हैं.

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स
Motorola ने इस फोन को अगस्‍त 2024 में लॉन्‍च क‍िया था और म‍िड रेंज वाले हैंडसेट में Edge 50 Neo को पावरफुल फोन के रूप में देखा जाता है. फोन को प्‍लास्‍ट‍िक फ्रेम द‍िया गया है, ज‍िसे पानी और धूल से बचाने के ल‍िए IP68 रेट‍िंग दी गई है. इसमें 6.4 इंच का LTPO OLED ड‍िस्‍प्‍ले है और इसे गोर‍िल्‍ला ग्‍लास 3 से सुरक्ष‍ित रखा गया है.

यह भी पढें : आधे दाम पर म‍िल रहा Galaxy S23 Ultra 5G, कमाल का है इसका AI फीचर

परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 च‍िपसेट लगा है, ज‍िसे 12GB RAM और 512GB तक स्‍टोरेज के साथ पेयर क‍िया गया है. फोन में ट्र‍िपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसके साथ एक 10MP और 13MP का सेंसर भी द‍िया गया है. सेल्‍फी के ल‍िए फोन में 32MP का कैमरा है.

फोन में 4310mAh की बैटरी है,ज‍िसके साथ 68W का फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है. अगर आप मस्‍ट‍िटास्‍क करते हैं और फोन पर रोज गेम‍िंग करते हैं तो Edge 50 Neo आपके ल‍िए सही फोन है.

Tags: Tech news, Tech news hindi



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

रूम हीटर कहीं न बन जाए आपकी जान की दुश्मन, इस्तेमाल के दौरान हो रही मौत, न करें ये 5 गलतियांसितारों से सजी महफिल में मंजू भारती ने लॉन्च कीं 5 फिल्में, मुकेश जे. भारती का मिला साथInfrastructure works among budgetary announcements being implemented in RajasthanBJP cancels internal polls in several places across Madhya Pradesh over alleged violationsTwo workers hospitalised after gas leak at pharma unitAndhra Pradesh aiming for top-tier urban development, says MA&UD MinisterTTD in a fix over effecting changes to SriVani TrustPawan Kalyan inspects road works, drinking water schemes in Penamaluru, Gudivada constituenciesA.P. govt. committed to welfare of Christians, says Chief Minister  फल-सब्जी में केमिकल मिलाने वालों की खैर नहीं, बिहार के 2 छात्रों ने बनाई धांसू डिवाइस, 1 मिनट में खुलेगी पोलElection Commission is a ‘thief’, says Shiv Sena (UBT) mouthpiece'वो एक्टिंग कर रहे हैं, अवॉर्ड देना चाहिए...', जया बच्चन ने घायल BJP सांसदों के लिए कह दी ऐसी बात, ठंड में फिर गर्मा गई राजनीतिHC dismisses Mohan Babu’s anticipatory bail petitionIIHR celebrates National Farmer’s DayChargesheets filed against Mukesh, Edavela BabuNetanyahu tells Israel parliament 'some progress' on Gaza hostage dealChargesheet filed against Srinagar youth for ‘passing’ migrant Pandit employees’ data to handlers in PakistanFrance's Macron announces fourth government of the yearमाइंड ब्‍लोइंग है ऐपल का iOS 18.2! जैसी कहोगे वैसी इमोजी बनाएगा ये फीचर, म्‍यूजिक के साथ रिकॉर्ड होगी आवाजCentre asks Mizoram, Nagaland and Manipur to keep close watch on activities of foreigners