अक्षय कुमार को अंकल ने रास्ते में रोका, कहा- टॉयलेट सड़ गया है, बोले- ठीक हैं देखते हैं, फिर…


नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाले. बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहे. अक्षय कुमार सुबह-सुबह वोट डालने के लिए पहुंचे और मतदान किया. अक्षय के पास पिछले कई सालों से कनाडा की नागरिकता थी, लेकिन अब भारत की नागरिकता लेने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था और अब महाराष्ट्र की सरकार के लिए उन्होंने वोटिंग की. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जैसे ही एक्टर वोट डालकर बाहर निकले, तो उन्होंने अपने कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई. लेकिन एक वीडियो पर लोगों की निगाहें टिक गईं.

दरअसल, मतदान केंद्र के बाहर जैसे ही अक्षय कुमार निकले, तो उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई योजना की सराहना की. बात करने के बाद एक बुजुर्ग शख्स अक्षय से बात करते नजर आए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बुजुर्ग व्यक्ति ने क्या कहा?
बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय को रोका और एक्टर ने उसे नजरअंदाज किए बिना उनकी बात सुनी. बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय कुमार से कहा- ‘सर, आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वह अंदर से सड़ चुका है. अब हमारे लिए नया बना दीजिए. मैं पिछले तीन साल से इसकी मरम्मत करा रहा हूं.’

बुजुर्ग की शिकायत पर क्या बोले अक्षय कुमार?
इस पर अक्षय ने पूछा, क्या आप रिपेयरिंग कर रहे हैं? ठीक है, मैं आपका काम कर दूंगा. मैं बीएमसी से बात करता हूं.’ बुजुर्ग ने आगे कहा कि यह लोहे का बना है, इसलिए रोज सड़ता है और हर दिन पैसे देने पड़ते हैं. इस पर अक्षय ने कहा, ‘ठीक है, मैं उनसे बात करूंगा. ये बीएमसी का काम है.’ ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों की ये बातचीत सुनकर अक्षय के बॉडीगार्ड और बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.





Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Rahul Gandhi demands arrest of Gautam Adani, Madhabi BuchWayanad landslides: Kerala CM slams Centre for stonewalling State’s demands for urgent release of rehabilitation fundsRecruitment via outsourcing under BJP government an economic conspiracy against 'PDA': Akhilesh YadavSC suggests setting up courtroom in jail for Kashmiri separatist Yasin Malik amid security concernsAttacks on lawyers: Madras HC Chief Justice calls for meeting between T.N. DGP and Bar leadersAt U.N. climate talks, a draft of the deal gives little clarity on climate cash for developing nationsAn exhibition of photographs by Navroze Contractor at Goethe Zentrum HyderabadGautam Adani indicted in US for bribery: What do we know so far?Adani U.S. indictment: BJP hits back at Congress, questions timing of bribery allegationsNIA carries out raids in Jammu to probe terrorist infiltration casesAn exhibition of photographs by Navroze Contractor at Goethe Zentrum HyderabadAmerican and Australian tourists die, raising toll to 4 in Laos alcohol poisoning incidentThe Hindu AI Summit 2024: T.N. to set up centre of excellence with AI labइमरान हाशमी की फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू, करियर में दी महज 1 ब्लॉकबस्टर, ओटीटी पर वकील बन उड़ाया था गर्दाVolcano erupts in Iceland’s Reykjanes Peninsula for seventh time in a yearA R Rahman wins HMMA for Prithviraj Sukumaran’s ‘Aadujeevitham’To save and project | Inside the final edition of Film Heritage Foundation’s travelling workshopNorth Korea and Russia agree to expand their economic cooperationFormer Rajasthan MLA Girraj Singh Malinga surrenders after Supreme Court orderGautam Adani US Indictment: Who are the seven others charged with defrauding American investors?