नई दिल्ली. आज के डिजिटल युग में, क्रेडिट कार्ड पर हमारी निर्भरता बहुत ज्यादा है. भले ही आप क्रेडिट कार्ड से अपननी मर्जी की शॉपिंग करते हों, लेकिन ये आपको ठगी का शिकार भी बना सकता है. नोएडा पुलिस ने ऐसे 6 स्कैमर्स को गिरफ्तार किया है, जो क्रेडिट कार्ड होल्डर को ठग रहे थे. स्कैमर्स का ये गिरोह बैंकर बनकर लोगों को उनके क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने का वादा करके ठगने का काम कर रहा था. बड़ी ही चालाकी से स्कैमर्स, क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की संवेदनशील जानकारियां हासिल करते थे और उनसे लाखों की रकम उड़ा लेते थे. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपका ये जानना जरूरी है कि ठग ये सब कैसे करते हैं?
गिरोह, क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से बैंक अधिकारी बनकर उनकी क्रेडिट सीमा बढ़ाने का ऑफर देता था. उनका ऑफर बिल्कुल वास्तविक दिखे, इसके लिए वे पहले से ही क्रेडिट कार्ड होल्डर की सारी जानकारी एकत्रित करके रखते थे और कार्ड होल्डर को ऐसा ही लगता था कि वास्तव में बैंक से ही कॉल आई है.
फिशिंग लिंक से फंसाते हैं ग्राहक
स्कैमर्स अपने जाल में फंसाने के लिए पीड़ितों को फिशिंग लिंक भेजते थे जो उन्हें नकली वेबसाइटों पर ले जाते थे. ये वेबसाइट बिल्कुल बैंक पोर्टल की तरह ही दिखता था, क्योंकि इसे हूबहू उसी तरह डिजाइन किया गया था.
ऐसे करते थे ठगी
इन धोखाधड़ी वाली साइटों पर जाने के बाद, कार्ड होल्डर को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद ऐप उनसे संवेदनशील जानकारी दर्ज करने के लिए कहता है, जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड नंबर, ईमेल पते, पैन और आधार कार्ड विवरण, वर्तमान क्रेडिट सीमा, समाप्ति तिथियां और CVV नंबर शामिल होते हैं.
महंगी चीजों की करते थे ऑनलाइन खरीदारी
क्रेडिट कार्ड होल्डर जैसे ही अपनी पूरी जानकारी इस ऐप में दर्ज करता था, उस जानकारी और OTP का इस्तेमाल करके स्कैमर्स, ऑनलाइन खरीदारी करते थे. खरीदारी में वो कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स साइटों से मोबाइल फोन और सोने और चांदी के सिक्के जैसी महंगी चीजें खरीदते थे.
पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 6 स्कैमर्स को पकड़ा है. हालांकि बैंक की वेबसाइट और ऐप तैयार करने वाला मास्टरमाइंड फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Tags: Business news, Credit card, Online fraud
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:52 IST