‘आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए’, Stree 2 की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी



नई दिल्ली. साल 2024 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का जमकर डंका बजा. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था. पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे. अब उन्होंने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर रिएक्ट किया है और बताया कि सफल फ्रेंचाइजी के लिए किस खास चीज की जरूरत पड़ती है. उनका कहना है कि किसी भी सफलता से आपका दिमाग नहीं खराब होना चाहिए.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि छोटे बजट की फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. लेकिन इस सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए, एक ठहराव रहना चाहिए.’ पंकज त्रिपाठी ने कहा कि फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से फिल्म को बहुत मदद मिली.

‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?
पकंज त्रिपाठी ने बताया, ‘पहले पार्ट को देखकर दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने पहले वीकेंड में ही दर्शकों को थिएटर तक लाने में बड़ी भूमिका निभाई. वरना लोग आमतौर पर वीकेंड खत्म होने का इंतजार करते हैं ताकि वे रिव्यू और परफॉर्मेंस के बारे में जान सकें, लेकिन फ्रेंचाइजी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होता.’

यूनीक कहानी का होना जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि कहानी का यूनीक होना भी जरूरी है, पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘एक सफल फिल्म बनाने से फ्रेंचाइजी नहीं बनती. इसके लिए आपको एक यूनीक फिल्म चाहिए. कभी-कभी फिल्म सफल होती है, लेकिन यूनीक नहीं होती. स्त्री दोनों ही मानकों पर खरी उतरी. इसलिए यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है.’

ट्रेलर देख मन बना लेती है ऑडियंस
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता हूं और मुझे फिल्मों के बिजनेस साइड की विशेषज्ञता नहीं है. लेकिन दर्शक अप्रत्याशित होते हैं, वे कभी भी अपना टेस्ट बदल सकते हैं और वे ट्रेलर देखकर ही अपना मन बना लेते हैं बाकी पब्लिसिटी और स्टंट से कुछ नहीं होता है.’ मालूम हो कि ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सफल फिल्मों में से एक है.

850 के पार था ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हॉरर-कॉमेडी फिल्म डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था. इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के अलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 874.58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Tags: Bollywood film, Pankaj Tripathi, Rajkummar Rao, Shraddha kapoor



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Notorious gangster arrested from Uttar Pradesh-Nepal borderArrest of terror suspects in West Bengal triggers political bickeringProgressive organisations serve baadoota on final day of sahitya sammelana in MandyaSarada Devi’s birth anniversary celebratedEvents in Cubbon Park with over 20 in attendance need prior permissionएक्टर को सुपरस्टार बनाने वाले डायरेक्टर का बेटा, उतार-चढ़ाव भरा रहा करियर, एक्टिंग के साथ अब करने लगा स्टंटToddler killed in accident in NedumangadKerala registers highest growth in forest cover outside recorded forest areas since 2013, India State of Forest Report 2023 revealsCitizens groups go on hunger strike against shifting of Nagapattinam bus standTiruchi Corporation to be expanded with merger of several villages, Govt. Order is expected in a few daysKC(M) to take up concerns regarding forest Bill directly with CM'Condition critical', say doctors as farmer leader Dallewal's fast enters 27th day‘Pandhakaal’ ceremony for Sri Thyagaraja Aradhana performed at ThiruvaiyaruMisconduct by bouncers will not be tolerated: Hyderabad Police CommissionerNRIs urge Karnataka government to give accreditation to Kannada classes they runUrinary tract infections are common in women, say doctorsPolice intensifies search for missing Kozhikode army manOmar Abdullah underlines importance of big-budget south Indian cinema in promoting J&K's natural beautyOmar Abdullah underlines importance of big-budget south Indian cinema in promoting J&K's natural beautyHygiene violations found at Hyderabad dairy units during food safety inspections