‘आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए’, Stree 2 की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी



नई दिल्ली. साल 2024 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का जमकर डंका बजा. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था. पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे. अब उन्होंने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर रिएक्ट किया है और बताया कि सफल फ्रेंचाइजी के लिए किस खास चीज की जरूरत पड़ती है. उनका कहना है कि किसी भी सफलता से आपका दिमाग नहीं खराब होना चाहिए.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि छोटे बजट की फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. लेकिन इस सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए, एक ठहराव रहना चाहिए.’ पंकज त्रिपाठी ने कहा कि फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से फिल्म को बहुत मदद मिली.

‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?
पकंज त्रिपाठी ने बताया, ‘पहले पार्ट को देखकर दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने पहले वीकेंड में ही दर्शकों को थिएटर तक लाने में बड़ी भूमिका निभाई. वरना लोग आमतौर पर वीकेंड खत्म होने का इंतजार करते हैं ताकि वे रिव्यू और परफॉर्मेंस के बारे में जान सकें, लेकिन फ्रेंचाइजी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होता.’

यूनीक कहानी का होना जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि कहानी का यूनीक होना भी जरूरी है, पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘एक सफल फिल्म बनाने से फ्रेंचाइजी नहीं बनती. इसके लिए आपको एक यूनीक फिल्म चाहिए. कभी-कभी फिल्म सफल होती है, लेकिन यूनीक नहीं होती. स्त्री दोनों ही मानकों पर खरी उतरी. इसलिए यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है.’

ट्रेलर देख मन बना लेती है ऑडियंस
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता हूं और मुझे फिल्मों के बिजनेस साइड की विशेषज्ञता नहीं है. लेकिन दर्शक अप्रत्याशित होते हैं, वे कभी भी अपना टेस्ट बदल सकते हैं और वे ट्रेलर देखकर ही अपना मन बना लेते हैं बाकी पब्लिसिटी और स्टंट से कुछ नहीं होता है.’ मालूम हो कि ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सफल फिल्मों में से एक है.

850 के पार था ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हॉरर-कॉमेडी फिल्म डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था. इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के अलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 874.58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Tags: Bollywood film, Pankaj Tripathi, Rajkummar Rao, Shraddha kapoor



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Rupee opens on flat note at 84.08 against U.S. dollarCore sector output at 10-month low in September, deepening growth anxietiesBibek Debroy, Chairman of PM’s Economic Advisory Council, no moreBibek Debroy: Tributes pour in after death of noted economistपरिणीति चोपड़ा ने मंच पर दिया साथ, विक्की कौशल ने बांधे तारीफों के पुल, बीच कॉन्सर्ट में भावुक हुए करण औजलाJet fuel sees 3.3% hike; commercial LPG rates rise by ₹62GST receipts’ growth rebounds in October, but still off targetFMCG firms worry over high inflation, squeezing urban market; hint price hikeFPIs withdraw record ₹94,000 crore from Indian equities in October on attractive Chinese valuationsIndia’s manufacturing growth accelerates in October: PMILokesh promises help to school children facing issues with temporary shedGovernment invites applications for RBI Deputy GovernorSharad Pawar calls Devendra Fadnavis to discuss Parbhani violence, Beed sarpanch's murderNearly 98% ₹2000 banknotes returned; ₹6,970 crore worth notes still with publicA.P. State Public Service Commission urged to revisit its selection mode in Group-I prelims examTejashwi Yadav meets protesters, backs demand for BPSC exams cancellationFour killed in helicopter crash at Turkish hospitalIndian service providers signal robust growth in October on strong demand conditionsChina braces for tensions after Trump victory in U.S.What happens to Indian firms on U.S. blacklist?