Fateh BOC: सोनू सूद की शानदार वापसी, सिर्फ 99 रूपये में टिकट बेच कर दिया फैंस को गिफ्ट



Last Updated:

Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नसीरुद्दीन शाह भी मेन रोल प्ले कर रहे हैं. 10 जनवरी को ही राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • ‘फतेह’ ने पहले दिन कमाए 2.45 करोड़.
  • सोनू सूद ने ‘फतेह’ के टिकट की कीमत 99 रुपये रखी.
  • ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन की 51.25 करोड़ की ओपनिंग.

नई दिल्ली : सोनू सूद एक फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं. उनकी फिल्म ‘फतेह’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म को सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में सोनू के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े सितारे भी बड़ी भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने सिनेमाघरों में अपने पहले दिन 2.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. सोनू ने अपनी फिल्म की टिकट की कीमत केवल 99 रुपये रखी, जिससे फैंस को एक खास गिफ्ट मिला और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

सोनू सूद और राम चरण के बीच मुकाबला

10 जनवरी को ही साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी रिलीज हुई. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जमकर मुकाबला हुआ. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन 51.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है, जिसमें तेलुगू में 42 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 लाख, और मलयालम में 5 लाख की कमाई की है.

इस प्रकार, ‘फतेह’ ने अपनी शुरुआत में अच्छा परफॉर्म किया है और सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके पास लोगों का दिल जीतने की ताकत है.





Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Parliament Budget Session Highlights: Sparks fly as discussion on Budget continues amid protestsBudget 2024 Analysis: A look at the sector-wise allocations in ten chartsDemand reduces for ellu bella and sakkare acchu as consumers become health consciousUnion Budget 2024: Real estate sees marginal benefitsWhat’s the Budget push for infrastructure?BMTC launches first air-conditioned electric buses in Bengaluru on trial runWatch: Union Budget 2024 | What are the political implications?Canada’s Trudeau urges U.S. consumers to consider the harm of Trump’s tariff threatsMarket-side entry at Yeshwantpur station reopens amid traffic chaosNew State emblem for Tripura sparks row; replace it, says Oppositionनोएडा में होगा BGMI टूर्नामेंट, भिड़ेंगी 16 टीमें, जीतने वाली टीम को मिलेगा एक करोड़ रुपए इनामसुपरस्टार ने दी 2000 करोड़ी फिल्म, लेकिन पसंद नहीं थी अपनी डेब्यू मूवी की एक्टिंग, खुद किया खुलासाNow find pad vending machines in autorickshawsBSE expects record-breaking IPO run to continue unabated in 2025, CEO saysBudget 2024: New job schemes to kick off this year, says Finance Secretary T.V. SomanathanExploring the Key Highlights of the Union Budget 2024: Part 1 | In Focus podcastIndustry, academia seek details of Centre’s internship programme for students in 500 companiesPM Modi at CII Post-Budget Conference: Global investors looking at India, don’t miss this ‘golden chance’Congress MP Jairam Ramesh says Budget promises for Andhra, Bihar are ‘post-dated cheque on crashing bank’AAP’s claim about me being BJP’s CM choice false: Bidhuri