Last Updated:
Bhoot Bangla: अक्षय कुमार 14 साल बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. इस जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में दी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म में सुपरस्टार एक्ट्रेस तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही है. अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने एक साथ ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्में दी हैं. अब ये जोड़ी 14 साल के बाद एक बार फिर साथ काम करेगी. अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं.
पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म के पहले पोस्टर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म की एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक थे. अब आखिरकार मेकर्स ने ‘भूत बंगला’ की एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठा दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू नजर आएंगी. तब्बू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया.
यहां देखें पोस्ट