नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर इरफान खान की आज 58वां बर्थ एनिवर्सरी है. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके फैंस के जहन में वह आज भी जिंदा हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते थे. अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट देने वाले एक्टर का ये एक सपना अधूरा रह गया.
इरफान खान ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं, वह आज भी लोगों के जहन में याद बनकर बसे हुए हैं. उनकी गिनती उम्दा अदाकारा में की जाती थी. आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई रोल निभाए थे. जिन्हें कोई कभी भुला नहीं पाएगा. इरफान खान का एक सपना अधूरा रह गया जो, उनकी मौत के 5 साल बाद उजागर हुआ है. पत्नी सुतापा ने बताया अभिनेता क्या चाहते थे.
अधूरा रह गया ये सपना
इरफान खान का अप्रैल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे, बाबिल और अयान हैं. इरफान खान को अपने होमटाउन जयपुर से गहरा लगाव था और वे वहां एक अभिनय संस्थान बनाने का सपना देखते थे, इसके अलावा, वे खेती और जैविक फसलों के उत्पादन की भी इच्छा रखते थे, जैसा कि उनकी पत्नी सुतापा ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि इरफान के पास महाराष्ट्र में एक आम का बाग था और वे कई जगहों पर ऐसे ही फल बागान लगाने की प्लानिंग कर रहे थे.
उन्होंने कभी किसी से कोई शिकायत नहीं की
अपनी बात आगे रखते हुए सुतापा जयपुर में 6 से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाले इरफान थिएटर फेस्टिवल का इनोग्रेशन करने आई थीं. जब उनसे इरफान के गुणों के बारे में पूछा गया, तो सुतापा ने बताया कि इरफान कभी किसी से नाराज नहीं होते थे. उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोला. उन्होंने कभी किसी चीज की शिकायत नहीं की. वह हमेशा कुछ पढ़ने के लिए एक्साइटेड रहते थे और उन्होंने अपने अंतिम दिनों में अपने दोस्तों द्वारा उपहार में दी गई विवेकानंद की संपूर्ण रचनाओं के 12 खंड पूरे किए. वे अपने जीवन के उद्देश्य और उसे पूरा करने के बारे में गहरी जिज्ञासा रखते थे.
बता दें कि सुतापा ने ये भी बताया कि इरफान का महेश भट्ट के साथ गहरा संबंध था, जिन्होंने उन्हें जे. कृष्णमूर्ति से मिलवाया, जबकि अन्य दोस्तों ने उन्हें ओशो से परिचित कराया. इरफान मानते थे कि सभी आध्यात्मिक साधक एक समान सार साझा करते हैं. वह कहते थे कि हमारे पास कभी संघर्ष के दिन नहीं थे. हमने एक बाइक से शुरुआत की, फिर लैंड क्रूजर तक पहुंचे. हमें उस बाइक पर बहुत मजा आया! मेरा ऑफिस मुंबई के लोअर परेल में था और उन बाइक राइड्स का आनंद अद्भुत था. हमें किताबें पढ़ना और साथ में कविता सुनना बहुत पसंद था.
किस्मत पलटी और बन गए सुपरस्टार
इरफान खान ने इंडस्ट्री में जमाई थी धाक
news 18
Tags: Bollywood news, Irrfan Khan
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 11:05 IST