नई दिल्ली. सोनू सूद बॉलीवुड के वो रियल हीरो हैं, जो साल 2020 में कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने. वो प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों के नेशनल हीरो कहलाए. आज भी उनके घर मदद के लिए लोगों की लंबी भीड़ लगी रहती है. उनकी लोगों के लिए सेवाभाव को देखने के बाद कई लोगों ने बातें बनाई और कहा कि वो इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वो राजनीति में आना चाहते हैं. अब एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने बताया कि उन्हें बताया कि राजनीति में शामिल होने के लिए उन्हें कई अच्छे ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने उन सभी हाई प्रोफाइल प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
लॉकडाउन के दौरान, सोनू ने देश और विदेश में फंसे लोगों की मदद करने के लिए अपनी संपत्ति तक गिरवी रख दी थी. हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में, सोनू ने खुलासा किया कि उन्हें महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिकाओं के ऑफर मिले थे, जिनमें मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव भी शामिल थे.
देश के बहुत प्रभावशाली लोगों ने राज्यसभा की सीट भी की ऑफर
सोनू सूद ने कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव भी मिला था. जब मैंने मना किया, तो उन्होंने कहा, ‘फिर उपमुख्यमंत्री बन जाओ.’ ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे, जिन्होंने मुझे राज्यसभा की सीट भी ऑफर की. उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा की सदस्यता ले लो. हमारे साथ जुड़ो, तुम्हें राजनीति में कुछ भी लड़ने की जरूरत नहीं है.’ यह एक रोमांचक समय था, जब ऐसे शक्तिशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’
ऊपर उठकर ऑक्सीजन का स्तर कम होता है
इन ऑफर्स पर विचार करते हुए, सूद ने अपनी व्यक्तिगत फिलॉसफी साझा की. उन्होंने कहा, ‘जब आप लोकप्रियता हासिल करना शुरू करते हैं तो आप जीवन में ऊपर उठते हैं. लेकिन ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर कम होता है. हम ऊपर उठना चाहते हैं, लेकिन वहां कितनी देर तक टिक सकते हैं, यह जरूरी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘किसी ने मुझसे कहा, ‘बड़े लोग तुम्हें मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री जैसे पद ऑफर कर रहे हैं, और तुम मना कर रहे हो? तुम्हें पता है तुम्हारे इंडस्ट्री के कितने बड़े एक्टर इसका सपना भी नहीं देख सकते, और तुम मना कर रहे हो?’
राजनीति से दूर रहने का क्यों किया फैसला
हालांकि, सोनू ने जोर देकर कहा कि राजनीति से दूर रहने का उनका फैसला उनके मूल्यों में हैं. लोग दो कारणों से राजनीति में शामिल होते हैं, पैसा कमाने या शक्ति प्राप्त करने के लिए. मुझे इनमें से किसी में भी दिलचस्पी नहीं है. अगर लोगों की मदद करने की बात है तो मैं पहले से ही वह कर रहा हूं. अभी, मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. अगर मैं किसी की मदद करना चाहता हूं, चाहे उनकी जाति, भाषा, या धर्म कुछ भी हो, मैं अपने दम पर करता हूं. कल, मैं किसी और के प्रति जवाबदेह हो सकता हूं और यह मुझे डराता है. मुझे अपनी स्वतंत्रता खोने का डर है.’
‘मैं अभी तैयार नहीं हूं’
राजनीतिक पदों के साथ मिलने वाले विशेषाधिकारों को स्वीकार करते हुए, सोनू ने कहा, ‘मुझे उच्च सुरक्षा, दिल्ली में एक घर, और एक महत्वपूर्ण पद मिलेगा. किसी ने मुझसे कहा कि मेरे पास एक सरकारी मुहर वाला लेटरहेड होगा, जिसमें बहुत शक्ति होती है. मैंने कहा, ‘यह सुनने में अच्छा लगता है, और मुझे यह सुनना पसंद है. लेकिन मैं अभी तैयार नहीं हूं.’ शायद कुछ साल बाद, मैं अलग महसूस करूं. कौन जानता है?’
फिलहाल, मैं एक एक्टर हूं और मैं…
अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज की तैयारी कर रहे सोनू सूद ने सिनेमा के प्रति अपने गहरे प्यारे को व्यक्त करते हुए कहा, ‘अभी भी मेरे अंदर एक एक्टर-निर्देशक है. मुझे यह दुनिया पसंद है. मुझे सिनेमा पसंद है. शायद जब मुझे लगेगा कि मैंने यहां काफी कुछ कर लिया है तो मैं कुछ और सोचूंगा. लेकिन फिलहाल, मैं एक एक्टर हूं और मैं एक्टिंग और निर्देशन करता रहूंगा.’
Tags: Sonu sood
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:13 IST