नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों में बिल्कुल परफेक्ट हैं. वो पर्दे पर अपने किरदारों के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करते हैं. लेकिन निजी जिंदगी में एक्टर में आपकी और हमारी तरह की कई खामियां हैं. हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी बुरी आदतों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब वो शराब की लत में डूबे रहते थे.
जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल के लिए नाना पाटेकर से बात करते हुए आमिर खान ने अपनी बुरी आदतों और उनसे छुटकारा पाने के बारे में बात की. वो कहते हैं, ‘अब मैंने शराब पीना छोड़ दिया है. अब मैं सिर्फ पाइप पीता हूं. पहले में शराब पीता था और जब मैं पीता था तो मैं पूरी-पूरी रात पीता था.
खुदको एक्सट्रीमिस्ट मानते हैं आमिर खान
वो आगे कहते हैं, ‘समस्या ये है कि मैं एक अतिवादी (एक्सट्रीमिस्ट) व्यक्ति हूं. अगर मैं कुछ करता हूं, तो करते ही चला जाता हूं और रुकता नहीं हूं. मैं जानता हूं कि ये सही चीज नहीं है. मैं इस बात से वाकिफ रहता हूं कि मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन खुदको रोक नहीं पाता हूं’. आमिर खान आगे कहते हैं कि अपनी निजी जिंदगी से दूर वो फिल्मों के लिए अलग तरह के इंसान हैं. फिल्म के सेट पर वो हर काम समय से करते हैं और आजतक कभी भी किसी शूटिंग के लिए लेट नहीं पहुंचे हैं.
पर्दे पर लौटने को हैं तैयार
बता दें, करीना कपूर के साथ पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से एक्टर पर्दे से दूर थे. अब वो फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से वापसी करने को तैयार हैं. इस फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:29 IST