Shahrukh Khan First Film: शाहरुख खान की फिल्मों और गानों के नाम अब लोगों की जुबां पर रहते हैं. लेकिन शायद किंग खाने फैंस भी नहीं बता पाएंगे कि उन्होंने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सबसे पहले शाहरुख ने एक टीवी शो के लिए काम किया. इसका नाम था फौजी जो 1988 में टेलीकास्ट हुआ था. इसके बाद 1992 में शाहरुख की पहली मूवी आई थी.
शाहरुख खान की पहली फिल्म
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पहली फिल्म 25 जून 1992 में रिलीज हुई थी. नाम है ‘दीवाना.’ इस मूवी में शाहरुख के अलावा दिव्या भारती, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और आलोक नाथ जैसे सितारे नजर आए थे. राज कंवर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दीवाना को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था. बजट से 3 गुना से भी ज्यादा मूवी ने कमाई की थी. दीवाना फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 13 करोड़ था.
करोड़ों नहीं…इतनी मिली थी फीस
अब शाहरुख बहुत बड़ा ब्रांड हैं. उनकी फिल्मों की परफॉर्मेंस पर फैंस को बहुत विश्वास है. वो एक फिल्म के लगभग 150-200 करोड़ चार्ज करते हैं. लेकिन दीवाना के वक्त ऐसा नहीं था. किंग खान को पहली फिल्म के लिए 4 लाख रुपये मिले थे. इस बात में कोई शक नहीं है कि अभिनेता ने पहली ही फिल्म में कमाल का परफॉर्म किया था.
पहले इस अभिनेता को किया गया था कास्ट
फिल्म दीवाना के लिए मेकर्स ने पहले विनाश वाधवन को चुना था. सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में अविनाश वाधवन ने इस बारे में बताया था कि उनके पास डेट खाली नहीं थी. दीवाना का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने अपनी सेक्रेटरी को फोन किया, तो उन्होंने कहा अभी आप कोई नयी फिल्म साइन नहीं कर सकते हैं. इसके बाद मूवी में शाहरुख को कास्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें – शाहरुख या सलमान खान…कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर? करोड़ों में नेटवर्थ, जीते हैं लग्जरी लाइफ!
शाहरुख ने आजतक नहीं देखी दीवाना
शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी उन फिल्मों को नहीं देखते जिनको शूट करते वक्त उन्होंने इंजॉय न किया हो. फिल्म ‘दीवाना’ भी उन फिल्मों में से है जिनके बनने की प्रक्रिया को एक्टर ने इंजॉय नहीं किया था. तभी तो उन्होंने सालों बाद भी कभी इस मूवी को देखना सही नहीं समझा.
Tags: Bollywood movies, Local18, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:10 IST