Google Maps में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, अब फ्री मिलेंगी ये सर्विसेज



नई दिल्ली. ग्लोबल टेक दिग्गज गूगल (Google) पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स (Google Maps) को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है. गूगल ने भारतीय डेवलपर्स को अपने मैप्स प्लेटफॉर्म से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है. अब भारतीय डेवलपर्स रूट्स, प्‍लेस और एनवायरनमेंट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) वगैरह का इस्‍तेमाल फ्री में कर पाएंगे. ये सर्विस 1 मार्च 2025 से मिलेगी.

1 मार्च, 2025 से डेवलपर्स को मंथली लिमिट तक मैप्स, रूट्स, स्थान और एनवायरमेंट प्रोडक्ट्स की सेवाएं मुफ्त में मिलेगी. इससे वो बिना किसी अपफ्रंट कॉस्ट के नजदीकी जगह और डायनामिक स्ट्रीट व्यू जैसे अल्ग-अलग प्रोडक्ट्स को आसानी से इंटीग्रेट कर पाएंगे.

6,800 डॉलर तक की वैल्यू की फ्री सरेविसेज का इस्‍तेमाल
गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर टीना वेयंड ने कहा, “भारत में इसका मतलब यह है कि आज हम जो 200 डॉलर का मंथली क्रेडिट प्रदान करते हैं, उसके जगह पर डेवलपर्स जल्द ही हर महीने 6,800 डॉलर तक की वैल्यू की फ्री सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे.”

70 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कों तक कवरेज
गूगल मैप्स प्लैटफॉर्म का भारत में उपयोग डिलीवरी से लेकर ट्रैवल ऐप बनाने में किया जाता है. वेयंड ने कहा, “भारत में हमारी कवरेज 70 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कों, 30 करोड़ इमारतों और 3.5 करोड़ बिजनेसेज और स्थानों तक फैली हुई है.”

भारत में स्पेसिफिक प्राइसिंग की शुरुआत
टेक दिग्गज की ओर से कहा गया कि गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म ने हाल ही में भारत में स्पेसिफिक प्राइसिंग की शुरुआत की है. इसमें ज्यादातर एपीआई पर 70 फीसदी तक लोअर प्राइसिुंग और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ सहयोग शामिल है, जो डेवलपर्स को चुनिंदा गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म एपीआई पर 90 फीसदी तक की छूट प्रदान करता है.

Tags: Google, Google maps



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

December 26 to be observed as computer operators’ day by RDPR Department to mark birth anniversary of Charles BabbageKarnataka police chief transfers two cases to CIDTributes paid to former Erode MLA E.V.K.S. ElangovanTableau of Etikoppaka Toys to represent A.P. at Republic Day event in DelhiAP man posing as Lokayukta police officer arrestedSmoking by an unidentified passenger stops Vande Bharat Express near DindigulWater level in Mullaperiyar dam stands at 129.05 feetAdult female elephant found dead in Coimbatore, autopsy indicates pulmonary-cardiac failureCM Abdullah condoles death of five soldiers in Poonch Army vehicle accidentPallikaranai residents oppose waste-to-energy project planned for Perungudi dump yardChief Commissioner of Income Tax visits Salem I-T officeSpy camera incident: Collector issues warning to shopkeepersIIM-Visakhapatnam wins big at PRSI National Awards 2024One more Independent submits notice for moving no-confidence motion against Speaker in PuducherryDGP Shailesh Kumar Yadav inspects site earmarked for central prison at Bilichi in Coimbatore districtBike rider killed in road accident on Alagarkoil RoadTamil Nadu coast has 69 erosional zones, 20 sites in need of reformationCM urges Jaishankar to secure release of T.N. fishers arrested by Sri Lankan NavyWill unconditionally back DMK if Vanniyars get 15% quota: AnbumaniOn MGR’s death anniversary, AIADMK resolves to protect Tamil Nadu