माथे पर टीका, गले में फूलों की माला, ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले साई पल्लवी पहुंचीं बनारस, लिया मां का आशीर्वाद



नई दिल्ली. साई पल्लवी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए जी-जान से तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में बनारस पहुंची थीं और वहां पहुंचकर उन्होंने माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लिया. साई पल्लवी की सादगी भरी फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.

सोमवार सुबह साई पल्लवी के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस की फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में वो गले में गेंदे के फूलों की माला पहने दिख रही हैं. एक्ट्रेस के माथे पर चंदन का टीका है. वो हाथ जोड़े अन्नपूर्णा देवी के बराबर में खड़े मां का आशीर्वाद लेते दिख रही हैं.

बता दें, कुछ हफ्तों पहले सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि नितेश तिवारी की रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस ने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है. साई पल्लवी ने सामने आकर इन बातों को महज अफवाह बताया था और साफ तौर पर इनका खंडन किया था. एक्ट्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इन दावों का खंडन किया था.

साई पल्लवी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब मैं निराधार अफवाहें, मनगढ़ंत झूठ और गलत बयान फैलते हुए देखती हूं, तो मैं चुप ही रहती हूं. फिर चाहे वो झूठ किसी मकसद यो बिना मकसद के फैलाया जा रहा है भगवान जाने. लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इन बातों पर रिएक्ट करूं. काफी समय से ऐसा चीजें हो रही हैं, खासकर फिल्म के टाइम पर’.

साई पल्लवी की फोटोज

Tags: Entertainment news.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Idol made of elephant tusk recovered in KrishnagiriShyam Benegal, a giant of Indian cinema, passes away at 90Over 630 candidates receive appointment letters at Rozgar Mela in VisakhapatnamAAP govt. begins registration to give monthly aid to womenDelhi govt. reassessing conjugal visits in prisons after initiative halted in Punjabदेसी कंपनी ला रही है डुअल स्क्रीन वाला 5G फोन, मिलेगा 64MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले, किफायती होगी कीमतHimachal, Uttarakhand High Courts get new Chief JusticesTwo found dead inside parked caravan at VadakaraChristmas celebrations, ‘Jingle Vibezz’, under way in KochiMCC installs 1,200 ELCBs on streetlights to prevent deaths due to snapping of overhead power lines'एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी...', सिंगर ने सलमान खान पर कसा तंज, हिट एंड रन केस पर किया रिएक्टOver 70 students attending NCC camp at college hospitalised following suspected food poisoningHC seeks report on waste management measures from CorporationICDS urged to keep anganwadi closed till reason behind health scare is detectedDISHA meeting held in Sivaganga; MP urges officials to expedite welfare programmes swiftlyCelebration of festivals should be an occasion to promote nationalism and patriotism: Lt GovernorWaste removal operation in Tirunelveli district42 students to go on educational tour to Singapore for a weekAt least two CRPF commandos injured in Naxal firing at remote base in SukmaSpeeding up: Waltair Railway Division on a fast-track growth path in freight loading and revenue earnings