नई दिल्ली. आपको भी 5जी स्मार्टफोन खरीदना है तो अब इंतजार खत्म हो चुका है. देश में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लांच हो चुका है, जिसमें सोनी का कैमरा सेंसर लगा है. जल्द ही आप इस फोन को ऑनलाइन खरीद सकेंगे, जो फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को 3 रंगों में लांच किया गया है.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको इंडिया ने 7,999 रुपये की कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन ‘पोको सी75 5जी’ पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इस दौरान पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने कहा कि देश में सभी के लिए सुलभ प्रौद्योगिकी पेश करना ही कंपनी का लक्ष्य है.
पेश किए 2 स्मार्टफोन
कंपनी ने दो स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें एम7 प्रो 5जी स्मार्टफोन में इस खंड का सबसे चमकदार एएमओएलईडी डिस्प्ले, बेहतर ऑडियो (सुनने की) गुणवत्ता है. वहीं, पोको सी75 5जी भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है, जिसमें खासतौर पर सोनी का कैमरा सेंसर लगा है. टंडन ने कहा कि इन नए स्मार्टफोन के साथ पोको अपना वादा दोहराती है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रौद्योगिकी और खूबियों को किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते रहेंगे.
क्या है इस स्मार्टफोन की खूबी
कंपनी ने बताया कि एम7 प्रो 5जी में 5110 एमएएच, तो सी75 5जी में 5160 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है. पोको एम7 प्रो 5जी तीन रंगों में लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रोस्ट और ओलिव ट्विलाइट में पेश किया गया है, जबकि पोको सी75 5जी भी तीन रंगों- एनचांटेड ग्रीन, एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट में पेश किया गया है. तीनों ही रंगों के मोबाइल की कीमत एक समान रहेगी.
कब से बिकना शुरू होगा
कंपनी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. पोको सी75 5जी की बिक्री 19 दिसंबर से तो पोको एम7 प्रो 5जी की बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी. पोको एम7 प्रो 5जी का शुरुआती मूल्य 13,999 रुपये तो पोको सी75 5जी की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 19 दिसंबर के बाद ऑनलाइन मंच से ऑर्डर कर सकेंगे.
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:38 IST