क्र‍िसमस से पहले ब‍िहार में BSNL ने द‍िए यूजर्स को ग‍िफ्ट, गांव में भी धड़ाधड़ चलेगा 4G इंटरनेट | Hindi News, tech news



नई द‍िल्‍ली. अगर आप ब‍िहार में रहते हैं और आप BSNL नेटवर्क यूजर हैं तो आपके ल‍िए खुशखबरी है. बीएसएनएल ने ब‍िहार में 2000 नए टावर लगाए हैं, ज‍िसके बाद अब बीएसएनएल यूजर्स 4G सेवा का भरपूर लाभ उठा पाएंगे. बता दें क‍ि ब‍िहार के करीब 200 गांवों में टावर न होने के कारण गांव वाले हाई स्‍पीड इंटरनेट का लाभ नहीं उठा पा रहे थे.

इन टावरों के लगने के बाद बीएसएनएल यूजर्स 4जी सेवा का उपयोग कर पाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के इस कदम का उद्देश्य हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देने के साथ निजी दूरसंचार की बढ़ती कीमतों के बीच अधिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करना है.

यूजर्स को पसंद आ रहे BSNL के क‍िफायती प्‍लान
प्राइवेट टेलीकॉम सर्व‍िस देने वाली नीजी कंपन‍ियों जैसे क‍ि Jio, Airtel और Vi ने टेर‍िफ की कीमतों में बढोतरी की है. ऐसे में BSNL ने र‍िचार्ज प्‍लान में कोई बदलाव नहीं क‍िए हैं और अपने दाम पहले जैसे ही रखे हैं. क‍िफायती कीमत पर उपलब्‍ध होने के कारण प‍िछले कुछ समय में BSNL के यूजर्स की संख्‍या में इजाफा देखा जा रहा है. प्राइवेट कंपन‍ियों के लाखों यूजर्स अब बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अब 4G नेटवर्क को भी बढाना शुरू कर द‍िया है.

यह भी पढें : आधे दाम पर म‍िल रहा Galaxy S23 Ultra 5G, कमाल का है इसका AI फीचर

200 गांवों में पहुंचा 4G
बिहार के रोहतास, गया, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, नवादा और जमुई जैसे ज‍िलों के करीब 200 गांवों में कनेक्टिविटी नहीं थी, लेकिन अब वे 4जी कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. इन दूरदराज के क्षेत्रों को कवर करने के लिए कुल 74 मोबाइल टावर लगाए गए हैं.

हालांक‍ि BSNL केवल बिहार में ही नहीं, बल्‍क‍ि देश के और भी ह‍िस्‍सों तक अपनी पहुंच बढा रही है. कंपनी अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुडी समस्याओं का समाधान कर रही है और हाल ही में उसने पूरे भारत में 10,000 4जी साइटें स्थापित की हैं.

Tags: Tech news, Tech news hindi



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

3,150 students participate in Vadaanya Talent Test 2024Kalaburagi is emerging as a healthcare hub of Kalyana Karnataka region, says MinisterTirunelveli Reader’s Mail - The Hindu95% of reservoirs in State up to brim, says NimmalaSalesforce कर रहा 2,000 AI पदों पर भर्ती की तैयारी, एक साल में कर चुका है कई हजार लोगों की छंटनी | Hindi news, Tech newsFake encounter charge does not befit Pralhad Joshi‘s stature, says H.K. PatilNon-Hindu religious activities banned in Srisailam temple town, says Executive OfficerSafety of citizens of paramount importance, not promotion of films: DGPKhadi expo hopes to cash in on year-end footfall to TirupatiDDC nod for five key projects under Kasaragod Development PackagePolice foil KPRS attempt to gherao Chief Minister in Kalaburagi'पुष्पा 2' भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, लोगों ने फेंके टमाटर, 8 गिरफ्तारNDA will fight Bihar election under Nitish, says State’s Deputy CMKAS officers should be ready to break new ground in governance, says CMBekal Beach Carnival gets under wayAffordable cancer treatment is need of the hour, says former Central Vigilance CommissionerAnnual report: Overall crime in Hyderabad jumps 41% in 2024Madurai Reader’s Mail - The HinduAlliance University observes 13th Convocation ceremonyNew CMC building is ready for inauguration in Yadgir