नई दिल्ली. एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से यह फ्लोरिडा राज्य में उपलब्ध नहीं रहेगी. इसके साथ ही यह अमेरिका का 13वां राज्य बन जाएगा जहां प्लेटफॉर्म ने सख्त एज वेरिफिकेशन आवश्यकताओं के कारण सेवाएं वापस ले ली हैं.
दरअसल, फ्लोरिडा में HB3 कानून लागू है. इसके अनुसार नाबालिगों के लिए हानिकारक कंटेंट वाली वेबसाइटों को सरकारी पहचान के जरिए ऐज वेरिफिकेशन करना होगा. लेकिन वेबसाइट ने राज्य के आयु सत्यापन कानूनों का पालन नहीं करने का फैसला लिया है और इस तरह वह राज्य में अपने यूजर्स के लिए पोर्नहब के दरवाजे बंद कर रही है. इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले फ्लोरिडा के यूजर्स को अब वेबसाइट पर ये लिखा हुआ मिल रहा है कि “आप 14 दिनों में पोर्नहब तक पहुंच खो देंगे.”
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर कनेक्ट कर लेंगे ChatGPT तो खत्म हो जाएगी आपकी आधी टेंशन, ये है तरीका
पोर्नहब की मूल कंपनी आयलो का तर्क है कि डिवाइस के स्तर पर होने वाला वेरिफेकेशन ज्यादा प्रभावी है. कंपनी ने अपने फैसले के पक्ष में कहा कि इंटरनेट को सुरक्षित बनाने, यूजर्स की गोपनीयता को बनाए रखने और बच्चों को एडल्ट कंटेंट तक पहुंचने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि डिवाइस पर उम्र का वेरिफिकेशन हो.
यह भी पढ़ें- YouTube बना रहा तगड़ा एक्शन प्लान, क्लिकबेट का खेल करने वालों के वीडियो हटा रहा; जानिए क्यों
पोर्नहब की पैरेंट कंपनी आयलो ने कहा कि अन्य राज्यों में भी इसी तरह के कानूनों ने यूजर्स को जोखिम भरे विकल्पों की ओर धकेल दिया है. लुइसियाना में आईडी वेरिफिकेशन लागू करने के बाद पोर्नहब के ट्रैफिक में 80 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. आयलो ने कहा कि इन लोगों ने पोर्न देखना बंद नहीं किया. वे बस इंटरनेट के अंधेरे कोनों में चले गए, जहां यूजर्स से एज वेरिफिकेशन करने के लिए नहीं कहा जाता, जो कानून का पालन नहीं करते, जो यूजर्स सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेते और जो अक्सर कंटेंट को मॉडरेट भी नहीं करते.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 20:05 IST