Nadiyon Paar Sajan Da Thana Song Meaning:’नदियों पार सजन दा थाना’ का मतलब पता है? कमाल हैं इस गाने के बोल, 500 साल पुरानी कव्वाली से कनेक्शन


साल 2021 में एक मूवी रिलीज हुई. नाम है रूही. इस मूवी के गानों को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिला. गानों की बात हो रही है तो आपने  ‘नदियों पार सजन दा थाना’ गाना तो सुना ही होगा. इस गाने का नाम नदियों पार है और ये अभी तक सोशल मीडिया और शादी-पार्टी में आपको सुनने को मिल जाएगा. पर आखिर इसका मतलब है क्या?

500 साल पुरानी कव्वाली से कनेक्शन
लक्ष्य मेहशवरी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर गानों के मतलब की वीडियो डालते हैं. उन्होंने एक वीडियो में ‘नदियों पार सजन दा थाना’ गाने का मतलब बताया. यह गाना 1-2 नहीं बल्कि 500 साल पुराना है. 16वीं सदी में शाह हुसैन ने एक कव्वाली लिखी थी, जिसके बोल थे, ‘मन अटकेया बेपरवाह दे नाल.’ इसी कव्वाली से ये गाना जुड़ा है.

क्या है ‘नदियों पार सजन दा थाना’ का मतलब?
1995 में नुसरत फतेह अली खान इस गाने को लोगों के सामने लेकर आए. मन अटकेया बेपरवाह दे नाल’ का मतलब है कि मन मेरा अटक गया है, वो भी एक बेपरवाह के साथ. ‘नदियों पार सजन दा थाना’ का मतलब उस शख्स से है जिससे मिलने के लिए आपको नदी के पार जाना होगा. 500 साल पुरानी कव्वाली को रूही फिल्म में एक नए अंदाज में पेश किया गया. कव्वाली में रांझण शब्द इस्तेमाल किया गया और गाने में रांझण की जगह सजन. फिर जाकर बना ‘नदियों पार सजन दा थाना’.

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो धांसू मूवी जिसके किसिंग सीन ने मचाया था बवाल! एक्ट्रेस को भेजा गया था लीगल नोटिस

nadiyon paar song

नदियों पार गाने को मिले कई मिलियन व्यूज

यूट्यूब पर मिले कई मिलियन व्यूज  
इस गाने से पीछे शमूर, रश्मीत कौर, आईपी सिंह और सचिन-जिगर का है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक के अलावा अगर जाह्नवी कपूर के मूव्स की बात करें तो वो भी गाने में बहुत दमदार देखने के लिए मिले. 3 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 334 मिलियन व्यूज मिले हैं.

क्या है रूही फिल्म की कहानी
‘रूही’ हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें जाह्नवी के अलावा राजकुमार लीड रोल में थे. फिल्म रूही ‘नदियों पार’ गाने से ही शुरू होती है. राजकुमार राव मूवी में ‘भंवरा पांडेय’ और वरुण शर्मा ‘कतन्नी’ के किरदार में हैं. दोनों की मुलाकात जाह्नवी कपूर से होती है जो ‘रूही’ बनी हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment, Janhvi Kapoor, Local18



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

जब डायरेक्टर ने उठाए नाना पाटेकर के जूते, हैरान रह गए थे एक्टर, मना करने पर भी नहीं मानी बात- 'यह मेरा काम है'India GDP calculation: Govt mulls change in base year to 2022-23 from 2011-12 for computation of GDPFiscal deficit at 46.5% of full-year target at October-end: Govt data‘GST spurring fresh tax terrorism,’ says former CEA Arvind SubramanianJoin Central schemes and be self-reliant, Nirmala Sitharaman urges womenFestival rush missing but net GST revenues up 11.1% in November amid sharp drop in refundsCentre working on national policy paper on female labour force participation72 individuals affected by endosulfan exposure get artificial limbs at two MRPL campsHopes of factory growth rebound in Q3 on thin iceGovt scraps windfall profit tax on domestic crude oil, export of fuelsTrump's 100% tariff threat on BRICS depends on whether U.S. laws would permit it, says ex-RBI governorMore than 37,500 Bru tribal refugees rehabilitated in Tripura: Union Home Ministry98.08% of ₹2000 notes returned, banknotes worth ₹6,839 crore still in market: RBIReports about GST rate changes on various goods are premature and speculative, says CBITMRPL and CAD Foundation donate 64 ECG machines to Primary Health Centres, Namma Clinics in Dakshina KannadaTrump’s high tariff pledge will provide huge export opportunities for India: NITI Aayog’s SubrahmanyamReserve Bank's MPC starts deliberations on bi-monthly monetary policySeoul stocks sink amid South Korea drama as Asian markets mixedTeam from Kerala begins cleanup of hazardous wastes dumped in Tirunelveli districtSimultaneous poll bills unlikely to be passed in Parliament: Digvijaya