iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां म‍िलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट | Hindi news, tech news



नई द‍िल्‍ली. आईफोन को लेकर जो क्रेज स्‍मार्टफोन यूजर्स में द‍िखता है, वो शायद ही क‍िसी दूसरे ब्रैंड के हैंडसेट के ल‍िए द‍िखता है. अगर आप भी ऐप्‍पल के हैंडसेट के दीवाने हैं और iphone 14 plus को खरीदना चाहते हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. दरअसल, इस हैंडसेट पर ऐसा दमदार ऑफर आया है क‍ि आप इसे स‍िर्फ 7000 रुपये में अपना बना सकते हैं.

जी हां, ये मजाक की बात नहीं है, बल्‍क‍ि फ्लि‍पकार्ट पर कुछ इसी तरह का ऑफर चल रहा है. फ्ल‍िपकार्ट 256जीबी वाले iPhone 14 plus हैंडसेट पर 16 फीसदी की छूट दे रहा है, ज‍िसके बाद इसकी कीमत 66999 हो गई है. लेक‍िन ऑफर यहां खत्‍म नहीं होता. बल्‍क‍ि यहां से शुरू होता है.

यह भी पढें: मिनट-मिनट में तंग करने वाले स्पैम SMS अब नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने कर दिया है इंतजाम

ड‍िस्‍काउंट के अलावा Flipkart इस हैंडसेट पर 60600 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर दे रहा है, ज‍िसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 6399 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखना होगा क‍ि आप क‍िस फोन को एक्‍सचेंज कर रहे हैं. हैंडसेट और उसके कंड‍ीशन के आधार पर पुराने हैंडसेट की एक्‍सचेंज कीमत कम या ज्‍यादा हो सकती है.

यह भी पढें : Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, कीमत, ऑफर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन करें चेक

iPhone 14 plus की खूब‍ियां 

सबसे पहले आपको बता दें क‍ि आईफोन 14 प्‍लस की तुलना आईफोन 16 से की जा रही है. हालांक‍ि दोनों में काफी अंतर है. फ‍िर भी iPhone 14 plus हैंडसेट में आपको बडी स्‍क्रीन म‍िलेगी और वो भी अच्‍छी कीमत पर. इसकी बैटरी लाइफ अच्‍छी है. इसल‍िए अगर आप देर तक फोन यूज करते हैं तो आपके ल‍िए ये फोन परफेक्‍ट रहेगा.

कैमरा को लेकर भी iPhone 14 plus ने यूजर्स को न‍िराश नहीं क‍िया है. क्‍योंक‍ि इसका कैमरा बेहद शानदार है, जो एक्‍शन मोड वीड‍ियो के साथ आ रहा है. फोन परफॉर्मेंस अच्‍छा है और ये हल्‍का फोन है, इसल‍िए आपको इसे लेकर कहीं जाने में बोझ महसूस नहीं होगा.

इसमें 256 GB ROM है और 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है. पीछे की तरफ 12MP + 12MP के दो कैमरे हैं और फ्रंट में सेल्‍फी के ल‍िए 12MP का कैमरा है.  फोन में A15 बायोन‍िक च‍िप है, ज‍िसे 6 कोर प्रोसेसर के साथ पेयर क‍िया गया है.

Tags: Business news, Smartphone sale



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

HR and CE Department’s marriage hall at Edappadi in Salem lies in disuseGovernment has made liquor business its main source of income, says POW Vizag district presidentAirport authorities support villagers to rebuild temple in Thoothukudi'भारत के नहीं, पाकिस्तान के...' महात्मा गांधी पर बयान देकर फंसे सिंगर, अभिजीत भट्टाचार्य ने मचाया बवालTwo men arrested for possession of 1 kg of ganjaFormer bureaucrat urges Chief Minister to focus on developing North Coastal Andhra and Rayalaseema, not just Amaravati capitalSIRC fest concludes in VisakhapatnamCouple killed in road accident near NathamBoost budgetary allocation towards healthcare, says Commonwealth Medical Association presidentBJP slams Kejriwal for trying to spread misunderstanding among Purvanchali peopleInflow into Mettur Dam reduces to 2,886 cusecsOver 1,200 children take part in Kross Mangalore CyclothonTransport Minister flags off four new RTC buses from VisakhapatnamTwo persons held for murder of migrant worker in KundrathurMindgrove Technologies secures $8 million in Series A Funding roundOpposition allegations against enquiry against M. R. Ajithkumar proved right, says Satheesan Activists detained for protesting illegal garbage dumping in abandoned quarries in TiruppurAssistant jailor booked under POCSO Act for misbehaving with girlCollector’s interactive session with school students in Tenkasi12-year-old boy found dead near in a pond near Thisayanvilai