नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें वह फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. इस बीच वरुण धवन ने अपनी एक क्रेजी फैन से मुलाकात का किस्सा सुनाया, जो उनके लिए बहुत डरावना अनुभव था. वरुण धवन ने बताया कि महिला किसी पावरफुल आदमी की पत्नी थी, जो बिना परमिशन उनके घर के अंदर घुस गई थी.
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उस महिला को किसी ने उनका नाम का इस्तेमाल करके धोखा दिया था. एक्टर ने बताया, ‘वह महिला एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति की पत्नी थी. मैं उसका पॉजिशन नहीं बता सकता, लेकिन वह बहुत प्रभावशाली आदमी था और उसे धोखा दिया जा रहा था. कोई मेरे नाम का इस्तेमाल करके उससे बात कर रहा था.’
बुलानी पड़ी थी पुलिस
वरुण धवन ने आगे कहा, ‘उसे मेरे घर के बारे में सब कुछ पता था और वह सोच रही थी कि मैं अपने परिवार को छोड़ दूंगा और उसके चला जाऊंगा. यह बहुत डरावना हो गया था.’ वरुण धवन ने बताया कि वह महिला किसी के साथ आई थी और यह एक पारिवारिक मामला बन गया था. इसके बाद उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी थी. महिला कांस्टेबल आई और उन्होंने इस मामले को संभाला था.
जबरदस्ती कर लिया था किस
इसके अलावा वरुण धवन ने बताया कि किस-किस तरह से फैंस से उनका सामना हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘लोग अपने घरों से भागकर आ गए और तीन-तीन रातों तक बीच पर सोएं और फिर हमें पुलिस बुलानी पड़ी. एक फैन ने जबरदस्ती मुझे किस कर लिया था, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.’ वरुण धवन ने यह भी बताया कि कुछ फैंस उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश कर चुके हैं.
इस दिन रिलीज होगी ‘बेबी जॉन’
बता दें कि वरुण जल्द ही ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे. इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है और यह 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन के अलावा जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 19:53 IST