LinkedIn COO shares most important question will be asked in job interviews in 2025 and how to answer it | LinkedIn के COO ने बता द‍िया इंटरव्‍यू क्रैक करने का मंत्र, 2025 में नौकरी के ल‍िए पूछा जाएगा ये सवाल | Hindi News, Tech news



नई द‍िल्‍ली. हर सेक्‍टर और क्षेत्र में नौकरी हास‍िल करने के लिए अलग-अलग स्‍क‍िल्‍स की जरूरत होती है और ये समय के साथ बदलते भी रहते हैं. आपकी सीवी ने अगर न‍ियोक्‍ताओं को इंप्रेस कर ल‍िया हो, तो भी आपको इंटरव्‍यू के दौर से तो गुजरना ही पड़ता है. इसल‍िए हर कैंड‍िडेट यही जानना चाहता है क‍ि आख‍िर इंटरव्‍यू में क्‍या पूछा जाएगा? और उसका जवाब कैसे देना है? तो आपकी इस मुश्‍क‍िल का हल म‍िल गया है.

लिंक्डइन के चीफ ऑपरेट‍िंग ऑफ‍िसर डैन‍ियल शेपरा ने अब इस राज से पर्दा हटा द‍िया है. डैनियल शेपरो ने खुलासा किया है कि तकनीकी पेशेवरों को साल 2025 में नौकरी पाने के ल‍िए इंटरव्‍यू में एक जरूरी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. वो सवाल ये है क‍ि “मुझे एक कहानी बताएं कि आपने ऑफ‍िस या घर पर एआई का उपयोग कैसे किया.”

यह भी पढें : OpenAI ला रहा है नया AI मॉडल, 2025 में होगा लॉन्‍च, जानें क्‍यों है खास

शेपरो ने कहा क‍ि नियोक्ता दरअसल इस सवाल के जर‍िये ये समझने की कोश‍िश कर रहे हैं क‍ि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों के साथ क‍ितने सहज हैं. ऐसा इसल‍िए है क्योंकि कंपन‍ियां अधिक एआई सेंट्र‍िक होती जा रही हैं. शेपरो ने फॉर्च्यून को बताया क‍ि हम जो पा रहे हैं वह यह है कि नियोक्ता ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो एआई के साथ सहजता दिखाते हैं. क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें अपने दिन-प्रतिदिन में एआई को शाम‍िल करना होगा.

क्‍या है सही जवाब ?
सीओओ ने कहा कि इसका कोई एक सही जवाब नहीं है. हो सकता है पेशेवर या पर्सनल दुन‍िया से ल‍िए गए अनुभव के आधार पर आया आपका जवाब न‍ियोक्‍ता को पसंद आ जाए. कुल म‍िलाकर अगर आपने न‍ियोक्‍ता को ये समझा द‍िया क‍ि आपको AI को अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दुन‍िया में इस्‍तेमाल करना आता है तो उन्‍हें आप पसंद आ जाएंगे.

लिंक्डइन के सीओओ ने कहा क‍ि साल 2000 के बाद अब वर्कप्‍लेस बहुत बदल गया है. LinkedIn के र‍िसर्च आंकडे बताते हैं क‍ि वर्तमान नौकरियों में से 10% से अधिक पद साल 2000 में अस्तित्व में ही नहीं थे. चीफ एआई ऑफ‍िसर जैसे पद आज बन गए हैं, ज‍िसके बारे में तब चर्चा भी नहीं थी.

Tags: Artificial Intelligence, Job and career, Tech news, Tech news hindi



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Rupee recovers from all-time low, rises 3 paise to close at 84.72 against U.S. dollarSensex, Nifty surge on buying in IT stocks, foreign fund inflowsJP Morgan gives 'overweight' rating to four Adani bondsRupee settles on a flat note, rises 1 paisa to 84.70 against U.S. dollarMarkets snap five-day rally; settle marginally lower in highly volatile trade after RBI policyEquity markets see high volatility, Sensex falls 150 points, nifty down 37 pointsRupee falls 7 paise to 84.73 against US dollar in early tradePaytm shares hit 52-week high; up more than 3%Drizzle in Delhi, air quality 'severe'Rupee drops 8 paise to close at 84.74 against U.S. dollarMarkets settle lower amid selling in blue-chip stocksIndian rupee hits record low as appointment of new RBI chief spurs dovish betsPM Modi pays tributes to former Prime Minister Charan Singh on his birth anniversaryNine Ayyappa devotees injured in Hubballi because of fireReliance seeks up to $3 bn loan for debt-refinancing, says media reportNifty, Sensex flat as markets in consolidation phase; other Asian indices surge on China's stimulus optimismYouTube bringing passcode feature on TV for parents know How to set up in hindi | YouTube लेकर आया गजब का फीचर, पेरेंट्स के परम‍िशन के बिना बच्‍चे नहीं देख पाएंगे वीड‍ियो | hindi news, tech newsBharat Forge raises ₹1,650 crore through QIPRupee settles on a flat note near all-time low at 84.85 against U.S. dollarStock market news: Sensex, Nifty end on flat note amid volatile trade