First sale of Lava Blaze Duo 5G begins know about Lava Blaze Duo price offer | Lava Blaze Duo 5G की पहली सेल शुरू, 15000 से कम दाम में म‍िल रहे प्रीम‍ियम फोन वाले फीचर्स | Hindi News, tech news



नई द‍िल्‍ली. लावा ने इसी सप्ताह कंपनी का लेटेस्ट डुअल डिस्प्ले फोन Blaze Duo लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी सेल भी शुरू कर दी है. पहली सेल के साथ कंपनी कई लॉन्च ऑफर्स दे रही है. ये फोन 5जी फोन है इसमें दो स्‍क्रीन हैं.

Lava Blaze Duo 5G दो रंगों में लॉन्‍च हुआ है, एक सेलेस्‍ट‍ियल ब्‍लू आर दूसरा आर्कट‍िक वाइट. 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है जबक‍ि 8GB + 128GB वर्जन की कीमत 17,999 रुपये है. आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो Amazon.in से खरीद सकते हैं.

यह भी पढें : iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां म‍िलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट

ऑफर और ड‍िस्‍काउंट
अगर आपके पास एचडीएफसी का डेब‍िट कार्ड या क्र‍ेड‍िट कार्ड है तो आप इस फोन की खरीद पर 2000 रुपये की इंस्‍टैंट छूट पा सकते हैं. लेक‍िन ये ऑफर बहुत ही सीम‍ित समय के ल‍िए है. आप इस ऑफर का लाभ स‍िर्फ 20 से 22 द‍िसंबर तक उठा सकते हैं. 2000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट पाने के बाद आप इसे 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर यूजर्स को बेहतरीन फीचर से लैस फोन म‍िल रहा है. फोन का ड‍िजाइन प्रीमि‍यम लुक देता है और फोन में पीछे की तरफ द‍िया गया ड‍िस्‍प्‍ले भी AMOLED है.

यह भी पढें : Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, कीमत, ऑफर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन करें चेक

Blaze Duo 5G में MediaTek Dimensity 7025 च‍िपसेट है. फोन के बारे में कहा जा रहा है क‍ि इसे 500 से ऊपर AnTuTu स्‍कोर म‍िला है, ज‍िससे ये पता चलता है क‍ि फोन हाई परफॉर्मेंस देगा. फोन Android 14 पर चलता है और इसे Android 15 का अपडेट भी म‍िलेगा.

ये हैं खास बातें :
Blaze Duo 5G में 4.02 सेमी का एक सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी द‍िया गया है. यूजर मेन स्‍क्रीन को एक्‍ट‍िव किए बिना ही रियर कैमरे का उपयोग करके नोटिफ‍िकेशन देख सकते हैं, म्‍यूज‍िक कंट्रोल कर सकते हैं और सेल्फी भी ले सकते हैं. प्राइमरी डिस्प्ले 6.67-इंच FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, Blaze Duo 5G में 64MP सोनी सेंसर प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP मैक्रो लेंस और 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा द‍िया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिर्फ 36 मिनट में ये फोन 50% चार्ज हो जाता है.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

GST Council decision may offer solutions to IGST-related issues: KeralaFour arrested, 8 kgs of ganja seized in ChittoorKozhikode Corpn. to act against encroachment on Kottooli wetlandsActor’s plea for open court trial in the rape case not maintainable, rules District CourtCubbon Reads curators detained as a large crowd turns up for Secret Santa eventKSRTC disburses ₹224.05 crore gratuity and earned leave dues to retired staffGolden Chariot relaunched - The HinduStudent-advisers in interim government of Bangladesh gaining higher profileAPTF demands mid-day meal, transport facilities for Class 10 studentsAssault on Maharashtrian family in Kalyan sparks outrageAvare Mela@25: A means to prevent food wastage turned into one of Bengaluru’s biggest food festivals Alleged assault by KWA staff: Human Rights Commission orders probe by KWA Chief EngineerFive killed in two separate accidents in Mandya district CPI, AIMIM, Congress members want exclusion of land not under farming for Rythu BharosaBBMP warns of action against Virat Kohli’s pub for fire safety violationsGovt. extends term of Ghose panel by two more monthsWrong for anyone, not just Amit Shah, to make adverse comment on Ambedkar: PalaniswamiCurtain goes up on 11-day Swarayala Samanwayam dance, music feteKerala estimates distressed reverse migration from Canada at 20-30%‘Literature shape children’s future’ - The Hindu