नई दिल्ली. साल 1965 में देवानंद और वहीदा रहमान की फिल्म ‘गाइड’ में एक्ट्रेस के पति का किरदार निभाकर किशोर साहू ने तहलका मचा दिया था. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे किशोर साहू 60 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स और डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे. आज यानी 22 नवंबर को जन्मे किशोर साहू का जन्म बैंकॉक में हुआ था. उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास अंश-
देवानंद की कल्ट क्लासिक फिल्म “गाइड” में नजर आ चुके एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर किशोर साहू ने मार्को के किरदार से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी. अपने फिल्मी करियर में किशोर ने मयूरपंख (1954), दिल अपना और प्रीत पराई (1960), हरे कांच की चूड़ियां (1967) जैसी फिल्मों से उन्होंने वो मुकाम हासिल किया था, जिसे पाने में सालों लग जाते थे.
देविका रानी जैसी अदाकारा संग किया काम
किशोर साहू ने एक्टिंग की दुनिया में फिल्म ‘जीवन प्रभात’ से कदम रखा था. अपनी डेब्यू फिल्म में उन्होंने उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस देविका रानी के साथ काम करके लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद वह ‘बहूरानी’ जैसी एक बड़ी फिल्म में भी नजर आए.
एक्टिंग ही नहीं निर्देशन में थे महारथी
एक्टिंग में नाम कमाने के बाद किशोर जल्द ही बतौर निर्देशक भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने ‘कुंवारा बाप (1942)’ नाम की फिल्म का निर्देशन किया, जिसमें महमूद ने तहलका मचा दिया था. इसके बाद उन्होंने बतौर निर्देशक कई बड़ी और हिट फिल्में दीं, जिसमें ‘राजा’, ‘शरारत’, ‘वीर कुणाल’, ‘सिंदूर’, ‘नदिया के पार’, ‘किस्मत का खेल’, ‘हरे कांच की चूड़ियां’ जैसी फिल्में शामिल हैं. कई फिल्मों में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया. वहीं कुछ में बतौर लेखक काम किया था.
अशोक कुमार की सिफारिश पर मिली हिट फिल्म
संघर्ष के दौर में अशोक कुमार ने किशोर साहू की मुलाकात सिफरिश करके बॉम्बे टाकीज के मालिक हिमांशु राय साहू से कराई थी. इस मुलाकात के बाद साहू की किस्मत चमक उठी थी. उन्हें फिल्म जीवन प्रभात (1938) में बतौर हीरो काम करने का चांस मिला. ये किशोर साहू की पहली ही हिट फिल्म साबित हुई थी. रईस जमींदार के बेट का रोल निभाकर उन्होंने घर-घर पहचान बनाई थी.
Tags: Bollywood news, Dev Anand, Entertainment news., Waheeda rehman
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:48 IST