स्त्री 2 नहीं, 2024 की ये है सबसे डरावनी फिल्म, देखने बैठे तो जगह-जगह से निकलेगा पसीना, नहीं छोड़ पाएंगे क्लाइमैक्स


नई दिल्ली. साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्म अब तक रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर भौकाल काटा. सिर्फ भौकाल ही नहीं कमाई के मामले में भी करोड़ों पीट डाले. ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ को लोगों ने काफी प्यार दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि हम बात ‘स्त्री 2’ कर रहे हैं, तो खबर की हेंडिग पर एक बार फिर गौर फरमा लीजिए. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो ‘स्त्री 2’ से कई गुना ज्यादा डरावनी है. जिसने इस फिल्म को देखा, उसका जगह-जगह से पसीना छूट गया, लेकिन क्लाइनमैक्स तक फिल्म को छोड़ के उठा नहीं.

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं. वो फिल्म एक सुपरनेचुरल हॉरर मूवी है. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने सिर्फ 15 करोड़ खर्च किए और फिल्म रिलीज हुई तो 85 करोड़ की तगड़ी कमाई कर डाली. बात कर रहे हैं फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 की.

2015 में पहले पार्ट ने भी मचाया था धमाल
आर. अजय ज्ञानमुथु के डायरेक्शन में इसी साल अगस्त में फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 रिलीज हुई. फिल्म तमिल भाषा में बनी एक सुपरनेचुरल हॉरर मूवी है. सच्ची कहानी पर काल्पनिक रूप से बेस्ड फिल्म डिमोंटे कॉलोनी का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था, जिसने 2 करोड़ के बजट में 65 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं, साल 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल मूवी में से एक बन गई.

डिमोंटे कॉलोनी 2 की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसी पत्नी की है जिसे अपने पति की मौत को लेकर संदेह पैदा होता है. कुछ साल बाद उसे पता चलता है कि उसका हसबैंड उसके आसपास ही कहीं है. फिर वो अपने पति की आत्मा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती है. उसके बाद फिल्म बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लेती है. जो फिल्म को हर सीन के साथ खतरनाक बनाते जाते हैं. डिमोंटे कॉलोनी 2 में प्रिया भवानी शंकर, अरुलनीति, मीनाक्षी गोविंदार्जन, अर्चना रविचंद्रन, सरजानो खालिद और मुथु कुमार नजर आ रहे हैं. आईएमडीबी ने फिल्म को 10 में से 6.7 रेटिंग दी है.

Tags: Entertainment Special



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

In SC, Kerala Women’s Commission bats for HC order to give full Hema panel report to SITGovt. urged to provide free CET, NEET, and JEE coaching to all studentsCPI(M) hiring professionals to transform its public policiesNIMS doctors treat 56-year-old suffering from serious heart conditionPlaywright Omcherry N.N. Pillai passes awayCM for online meeting with Munambam protestorsAPPSC announces results of exam held for DPRO postParameshwara cites ‘developments’, seeks early launch of Congress party office in MysuruHarish Rao demands urgent redressal of farmers’ grievancesSameer Wankhede moves HC, seeks independent probe against Nawab Malik Meet the man lighting up Kolkata’s path to its rich pastKavitha to submit a report to BC Dedicated Commission16th Finance Commission likely to visit Kerala from December 8 to 10YSRCP leaders submit complaint against derogatory social media postsInadequate bus service makes commuting an every day battle for schoolchildren in MayiladuthuraiThree-day International Indie Music Festival under way in ThiruvananthapuramCBI files fifth chargesheet against five accused in the NEET-UG 2024 paper leak case75% posts at Uddanam kidney hospital are vacant, says A.P. Health Minister tells Assemblyवहीदा रहमान के 'पति', अशोक कुमार की सिफारिश पर मिली थी हिट फिल्म, देवानंद-देविका रानी संग भी किया कामOver 3 lakh literary enthusiasts expected for Mandya Sahitya Sammelana: Minister