Flipkart Big Diwali Sale: iPhone 15 से लेकर सैमसंग और मोटोरोला तक, स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट!


नई दिल्ली. Flipkart की Big Diwali Sale 21 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू होने जा रही है, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस और वीआईपी यूजर्स को इसका अर्ली एक्सेस 20 अक्टूबर से ही मिल जाएगा. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए शानदार मौका है.

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ऑफर्स को आप मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं. यहां हम आपके लिए सेल में मिलने वाले कुछ बेहतरीन डील्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने लिए एक बेस्ट फोन चुन सकते हैं.

iPhone पर धमाकेदार ऑफर
इस बार iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. वहीं, iPhone 15 Plus का 128GB वेरिएंट 59,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह ऑफर निश्चित रूप से Apple लवर्स के लिए बेहतरीन सौदा है.

Samsung स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
Samsung के Galaxy S23 5G को आप इस सेल में 37,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि Galaxy S24 Plus का मॉडल 64,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, Galaxy S23 FE की कीमत 28,999 रुपये तक घट जाएगी. Galaxy A14 5G (4GB) भी आपको 9,499 रुपये में मिल जाएगा.

Realme स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स
Realme के फोन्स पर भी शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. Realme 12X 5G (8/128GB) मॉडल 11,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा. Realme P1 5G (6/128GB) को 12,999 रुपये और Realme P2 Pro 5G (8GB) को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Motorola के स्मार्टफोन्स पर तगड़े ऑफर
Motorola के कई स्मार्टफोन्स पर इस सेल में शानदार डील्स दी जा रही हैं. Moto G85 5G (8/128GB) मॉडल 15,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा. इसके अलावा Moto edge 50 Pro 5G (12GB) को 27,999 रुपये और Moto edge 50 Fusion को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Moto G45 5G (8GB) और Moto G64 5G (12GB) मॉडल भी क्रमशः 10,999 और 13,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होंगे.

Vivo स्मार्टफोन्स की बेस्ट डील्स
Vivo के स्मार्टफोन्स पर भी बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं. Vivo T3 Lite 5G फोन 9,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा, जबकि Vivo T3 Ultra 5G को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Vivo T3 Pro 5G मॉडल की प्रभावी कीमत 21,999 रुपये होगी.

CMF और Nothing स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स
CMF Phone 1 (128GB) मॉडल को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Nothing Phone 2a Plus 21,499 रुपये और Nothing Phone 2a (8GB) को 20,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा.

अन्य स्मार्टफोन्स पर भी जबर्दस्त छूट
Flipkart के टीजर पेज के अनुसार, Oppo K12x 5G को 10,749 रुपये, Google Pixel 8 (8/256GB) को 36,499 रुपये, Redmi 13C (4/128GB) को 7,199 रुपये, Infinix GT 20 Pro को 16,999 रुपये और Infinix Note 40 Pro 5G को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Tags: Diwali offer, Festive Offer, Tech news, Tech news hindi



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Owaisi hails Supreme Court ruling on AMU’s minority statusT.N. CM Stalin inaugurates over 700 new classrooms in 141 State-run schoolsJharkhand Assembly polls 2024: AJSU Party releases manifesto, promises ₹1.21 lakh annually to poor familiesPolice step up security for forthcoming Assembly session in A.P.Tata Motors Q2 consolidated net profit declines 11% to ₹3,343 crYadadri is Yadagirigutta, again, forthwith! Union Finance Minister Nirmala Sitharaman lists out six points to stress Karnataka is not ignoredPakistan bans entry to parks, zoos as air pollution worsensCentre will firmly put forth its stand before Supreme Court on question of AMU's minority status: BJPपूरे 10 घंटे घर में गूंजेगी भजन की मधुर धुन, ले आएं Blaupunkt का ये तगड़े साउंड वाला Bluetooth Speakerदुनियाभर में बजा Singham Again का डंका, बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, अंधाधुंध कमाई पर फिल्म ने किया कब्जाRupee falls 5 paise to hit new all-time low of 84.37 against U.S. dollar‘Vijay 69’ movie review: Anupam Kher takes a dip in the channel of mediocritySensex, Nifty fall for 2nd day amid foreign fund exodus, muted corporate earningsWest Australian curriculum finds its way to IndiaNotre Dame bells ring out in Paris for first time since 2019 fireChennai Corporation official gets five-year jail for demanding bribederogatory remarks against women CEC Rajiv Kumar asks officials to take stern actionTelangana set to unveil new industrial sectoral policies Seal non-residential buildings with overdue property taxes: BBMP Chief Commissioner tells RR Nagar zone officials