नई दिल्ली. ‘5 करोड़ रुपये दो या बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगो…’ सलमान खान को ये धमकी देने वाला कथित तौर पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिफ्तार किया है. 10 दिनों में अंदर सलमान के नाम ये तीसरी धमकी थी. 35 साल के विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मैसेज भेजकर इस शख्स ने कथित तौर पर सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी दी थी.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले की पहचान विक्रम के रूप में हुई है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर मामले में आगे की जांच के लिए विक्रम को पुलिस मुंबई लेकर वापस आएगी.
धमकी देकर रखी थीं 2 मांग
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला और भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था. अपने मैसेज में आरोपी ने दो मांगों को रखा था. पहला बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगना या 5 करोड़ रुपये का भुगतान. मैसेज में आगे लिखा है कि अगर सलमान इनमें से कोई भी काम नहीं कर पाए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा को बढ़ाया
सलमान खान के नाम से 10 दिनों में उन्हें धमकी भरा यह तीसरा मैसेज था, जिस पर पुलिस ने पुराने धमकियों की तरह तुरंत एक्शन लिया. आपको बता दें कि मालूम हो कि 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई. अब शेरा समेत 50 से ज्यादा गार्ड्स उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहते हैं.
धमकियों से नहीं डरे सलमान, कर रहे हैं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन धमकियों के बीच भी ‘बिग बॉस 18’ और ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:18 IST