salary of world second richest man Amazon Founder Jeff Bezos revealed details in hindi | Amazon के मालिक Jeff Bezos लेते हैं क‍ितनी सैलरी? खुद खोले राज | Hindi News, टेक न्‍यूज



नई द‍िल्‍ली. दुन‍िया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की सैलरी क‍ितनी है, ये बात हर किसी को मालूम नहीं है. मगर लोग जानना जरूर चाहते हैं. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अब इस राज से खुद ही पर्दा उठा द‍िया है. उन्‍होंने बताया क‍ि अमेजन के संस्थापक के रूप में वो हर साल केवल 80,000 डॉलर (लगभग 67 लाख रुपये) का मामूली वेतन लेते हैं और साल 1998 के बाद उनकी बेस‍िक सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके बावजूद बेजोस ने दुन‍िया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. बता दें क‍ि अक्‍टूबर 2024 तक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, जब तक कि एलोन मस्क ने उन्हें पीछे नहीं छोड़ दिया.

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्‍यू में बेजोस ने बताया कि कम वेतन रखने का उनका फैसला जानबूझकर लिया गया था. उन्होंने कहा क‍ि मैं संस्थापक हूं. उनके पास पहले से ही कंपनी का एक बड़ा हिस्सा है और वे अधिक वेतन लेने में सहज महसूस नहीं करते.

क्‍यों लेते हैं कम सैलरी
बेजोस ने सैलरी कम रखने के पीछे की वजह भी बताई. उन्‍होंने इंटरव्‍यू में कहा क‍ि Amazon में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है, इसल‍िए अतिरिक्त वेतन की आवश्यकता नहीं थी. भले ही उनकी ऑफ‍िश‍ियल सैलरी मामूली हो, लेकिन बेजोस ने Amazon के शेयरों से लाखों कमाए हैं. Inc.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले 2023 और 2024 के बीच, उन्होंने अपने स्‍टॉक्‍स से हर घंटे 8 मिलियन डॉलर कमाए.

ये भी पढ़ें – ये 2 लोग हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी, कंबाइड नेटवर्थ है 700 अरब डॉलर

साल 2021 में बेजोस कंपनी के सीईओ के पद से हट गए और इसके बाद बेजोस ने धीरे-धीरे अपने अमेजन स्टॉक के कुछ हिस्से बेचे हैं. फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट बताती है कि वह साल 2025 के अंत तक 25 मिलियन शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. फिर भी, बेजोस ने अमेजन की कंपेनसेशन कमेटी से अतिरिक्त भत्ते की मांग नहीं की. अपने इस फैसले पर उन्होंने गर्व व्यक्त क‍िया और कहा क‍ि अधिक कंपेनसेशन लेना असहज लगता.

ये भी पढ़ें – ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही मस्क हुए मालामाल, कूट दिया अंधा पैसा, इतनी संपत्ति इतिहास में नहीं हुई किसी के पास

यहां तक क‍ि प्रोपब्लिका की साल 2021 की र‍िव्‍यू र‍िपोर्ट में ऐसा कहा गया है क‍ि बेजोस ने साल 2007 और 2011 में कोई फैडरल इनकम टैक्‍स नहीं चुकाया. र‍िपोर्ट में ऐसा कहा गया है क‍ि दरअसल, बेजोस ने अपने वेतन से अधिक निवेश घाटे की जानकारी दी थी, जिससे उन्हें उन वर्षों के दौरान टैक्‍स से बचने में मदद मिली.

ऑफ‍िश‍ियल सैलरी कम रखकर, स्टॉक से लाभ उठाने की ये प्रथा, अरबपतियों के बीच सामान्य है और इससे उनके दायित्व भी कम हो जाते हैं. टैक्‍स बचाने का ये तरीका बहस का मुद्दा बन गया है. हालांकि, बेजोस ने अपने रुख का बचाव करते हुए कहा कि अमेजन स्टॉक से उनकी संपत्ति पहले से ही उन्हें काफी इंसेंट‍िव देती है, इसल‍िए कम सैलरी लेने का फैसला उनकी जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है.

Tags: Amazon CEO, Business news, Jeff Bezos



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

On ‘Pragati Yatra’, Nitish announces projects, holds review meetingHere are the big stories from Karnataka todayBSNL new affordable plans with Netflix and Amazon Prime to come soon | BSNL यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, रिचार्ज के साथ म‍िलेगा Netflix और Amazon Prime का सब्‍सक्र‍िप्‍शन | Hindi news, Tech newsSDMIMD invites applications for apprentice training programme with stipendWatch:  Days ahead of Maha Kumbh, ‘Dharma Dhwaj’ hoisted in Prayagraj Ayanur questions silence of BJP leaders over Ravi’s remarkDevotees gather for Ashtami Chapparam in MaduraiRetail prices of 65 new drug formulations, ceiling prices of 13 formulations notifiedनाक की सर्जरी हुई खराब, तो कन्नी काटने लगे डायरेक्टर, एक्टिंग छोड़ने वाली थी एक्ट्रेस, 1 सलाह ने चमका दी किस्मतSheik Chinna Moulana nadhaswaram music festival from December 27Karnataka Minister Laxmi Hebbalkar to complain to President Murmu, Prime Minister Modi against BJP MLC C.T. RaviQuestion paper leak: Crime Branch squad initiates steps to issue lookout notice for prime suspectMastermind of kidnapping gang targeting celebrities arrested after encounter in Uttar Pradesh's BijnorCalcutta High Court grants divorce decree to husband for 'Imposition' of wife's friend, family on himInvolve architects in urban development, officials urged in Andhra PradeshFormer Supreme Court judge V. Ramasubramanian appointed NHRC chairmanPuducherry: Congress to back Independent MLAs’ no-confidence motion against SpeakerSASTRA-Ramanujan Award presented to Alexander DunnGolden Rock Railway Workshop wins rolling stock shield for its outstanding performance in qualityExperts claim latest govt data on India's forests 'inflated'