iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां म‍िलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट | Hindi news, tech news



नई द‍िल्‍ली. आईफोन को लेकर जो क्रेज स्‍मार्टफोन यूजर्स में द‍िखता है, वो शायद ही क‍िसी दूसरे ब्रैंड के हैंडसेट के ल‍िए द‍िखता है. अगर आप भी ऐप्‍पल के हैंडसेट के दीवाने हैं और iphone 14 plus को खरीदना चाहते हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. दरअसल, इस हैंडसेट पर ऐसा दमदार ऑफर आया है क‍ि आप इसे स‍िर्फ 7000 रुपये में अपना बना सकते हैं.

जी हां, ये मजाक की बात नहीं है, बल्‍क‍ि फ्लि‍पकार्ट पर कुछ इसी तरह का ऑफर चल रहा है. फ्ल‍िपकार्ट 256जीबी वाले iPhone 14 plus हैंडसेट पर 16 फीसदी की छूट दे रहा है, ज‍िसके बाद इसकी कीमत 66999 हो गई है. लेक‍िन ऑफर यहां खत्‍म नहीं होता. बल्‍क‍ि यहां से शुरू होता है.

यह भी पढें: मिनट-मिनट में तंग करने वाले स्पैम SMS अब नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने कर दिया है इंतजाम

ड‍िस्‍काउंट के अलावा Flipkart इस हैंडसेट पर 60600 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर दे रहा है, ज‍िसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 6399 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखना होगा क‍ि आप क‍िस फोन को एक्‍सचेंज कर रहे हैं. हैंडसेट और उसके कंड‍ीशन के आधार पर पुराने हैंडसेट की एक्‍सचेंज कीमत कम या ज्‍यादा हो सकती है.

यह भी पढें : Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, कीमत, ऑफर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन करें चेक

iPhone 14 plus की खूब‍ियां 

सबसे पहले आपको बता दें क‍ि आईफोन 14 प्‍लस की तुलना आईफोन 16 से की जा रही है. हालांक‍ि दोनों में काफी अंतर है. फ‍िर भी iPhone 14 plus हैंडसेट में आपको बडी स्‍क्रीन म‍िलेगी और वो भी अच्‍छी कीमत पर. इसकी बैटरी लाइफ अच्‍छी है. इसल‍िए अगर आप देर तक फोन यूज करते हैं तो आपके ल‍िए ये फोन परफेक्‍ट रहेगा.

कैमरा को लेकर भी iPhone 14 plus ने यूजर्स को न‍िराश नहीं क‍िया है. क्‍योंक‍ि इसका कैमरा बेहद शानदार है, जो एक्‍शन मोड वीड‍ियो के साथ आ रहा है. फोन परफॉर्मेंस अच्‍छा है और ये हल्‍का फोन है, इसल‍िए आपको इसे लेकर कहीं जाने में बोझ महसूस नहीं होगा.

इसमें 256 GB ROM है और 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है. पीछे की तरफ 12MP + 12MP के दो कैमरे हैं और फ्रंट में सेल्‍फी के ल‍िए 12MP का कैमरा है.  फोन में A15 बायोन‍िक च‍िप है, ज‍िसे 6 कोर प्रोसेसर के साथ पेयर क‍िया गया है.

Tags: Business news, Smartphone sale



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

indian railway IRCTC is bringing Super App you will be able to do these things on this app |IRCTC ला रहा है 'सुपर ऐप': ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा आप इस ऐप पर कर सकेंगे ये काम | Hindi news, टेक न्‍यूजरणबीर कपूर ने रिजेक्ट की थी दीपिका पादुकोण की फिल्म, 54 साल के एक्टर के लगी हाथ, ट्रेलर ने कायम किया था रिकॉर्डNara Devaansh sets world record in chess categoryCommercial fodder farming to be allowed in 350 acres of govt. land along Godavari river, says Labour MinisterBandi Sanjay urges CM not to send wrong signals to film industryOnePlus 13 launch date announced expected features and more in hindi | OnePlus 13 लॉन्च की तारीख आई सामने, चेक करें संभाव‍ित फीचर्स और बहुत कुछ | Hindi News, टेक न्‍यूजजब विलेन बन ऋषि कपूर ने हीरो को दिखाई धौंस, थिएटर्स में दंग रह गई थी ऑडियंसRima Das continues her solitary pursuit with Village Rockstars sequelKTR says farmers shortchanged, alleges Congress missteps on investment supportIFFK 2024: Walter Salles’s ‘I’m Still Here’ speaks to the current timesWhen Zakir Hussain backed up Dev Patel in the controversial ‘Monkey Man’Kamal Haasan, Akshay Kumar, Kareena Kapoor remember musical legend Zakir Hussain‘Kraven the Hunter’ flops while ‘Moana 2’ tops the box office again‘Suriya 45’: Sshivada, Yogi Babu, Natty and others join Suriya’s film with RJ BalajiWatch: Actor Rana Daggubati on choosing multilingual projectsTrump says it could be worth keeping TikTok in U.S. for a little while‘Maaman’: Aishwarya Lekshmi joins the cast of Soori’s film with ‘Vilangu’ fame Prashanth PandiyarajIFFK 2024: ‘Angammal’, a rustic tale relevant to the modern timesComing to Netflix: ‘Squid Game Season 2’, ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’, ‘Ferry 2’, and moreIFFK 2024: ‘Young Hearts’, a heart-warming teenage gay romance