स्त्री 2 नहीं, 2024 की ये है सबसे डरावनी फिल्म, देखने बैठे तो जगह-जगह से निकलेगा पसीना, नहीं छोड़ पाएंगे क्लाइमैक्स


नई दिल्ली. साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्म अब तक रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर भौकाल काटा. सिर्फ भौकाल ही नहीं कमाई के मामले में भी करोड़ों पीट डाले. ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ को लोगों ने काफी प्यार दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि हम बात ‘स्त्री 2’ कर रहे हैं, तो खबर की हेंडिग पर एक बार फिर गौर फरमा लीजिए. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो ‘स्त्री 2’ से कई गुना ज्यादा डरावनी है. जिसने इस फिल्म को देखा, उसका जगह-जगह से पसीना छूट गया, लेकिन क्लाइनमैक्स तक फिल्म को छोड़ के उठा नहीं.

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं. वो फिल्म एक सुपरनेचुरल हॉरर मूवी है. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने सिर्फ 15 करोड़ खर्च किए और फिल्म रिलीज हुई तो 85 करोड़ की तगड़ी कमाई कर डाली. बात कर रहे हैं फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 की.

2015 में पहले पार्ट ने भी मचाया था धमाल
आर. अजय ज्ञानमुथु के डायरेक्शन में इसी साल अगस्त में फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 रिलीज हुई. फिल्म तमिल भाषा में बनी एक सुपरनेचुरल हॉरर मूवी है. सच्ची कहानी पर काल्पनिक रूप से बेस्ड फिल्म डिमोंटे कॉलोनी का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था, जिसने 2 करोड़ के बजट में 65 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं, साल 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल मूवी में से एक बन गई.

डिमोंटे कॉलोनी 2 की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसी पत्नी की है जिसे अपने पति की मौत को लेकर संदेह पैदा होता है. कुछ साल बाद उसे पता चलता है कि उसका हसबैंड उसके आसपास ही कहीं है. फिर वो अपने पति की आत्मा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती है. उसके बाद फिल्म बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लेती है. जो फिल्म को हर सीन के साथ खतरनाक बनाते जाते हैं. डिमोंटे कॉलोनी 2 में प्रिया भवानी शंकर, अरुलनीति, मीनाक्षी गोविंदार्जन, अर्चना रविचंद्रन, सरजानो खालिद और मुथु कुमार नजर आ रहे हैं. आईएमडीबी ने फिल्म को 10 में से 6.7 रेटिंग दी है.

Tags: Entertainment Special



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Adanis knew of U.S. probe when they sold ‘bribe-linked assets’ to TotalEnergies, say prosecutorsIFFI 2024: Mani Ratnam talks to Gautham Menon on ‘Ponniyin Selvan’ and transforming literary masterpieces into engaging filmsक्या है बादशाह का असली नाम? इंजीनियर बन छोड़ी नौकरी, मां-पापा को पहली बार सुनाया था 50 सेंट का अश्लील रैपIndia's forex reserves see sharpest weekly drop on record, hit over four-month lowConfederation of Indian Industry launches strategy cell in CoimbatoreOvercome fear of failure and achieve goals, career aspirants toldSchool education review meeting on pass percentage held in KrishnagiriOrgans harvested from 32-year-old accident victim in KrishnagiriMSNIM and MRPL organise intercollegiate competitions on ‘Say no to plastic’ themeJudge in Trump criminal hush money case delays sentencing indefinitelyElectricity Department to disconnect services to defaulters in PuducherryMan sentenced to 20 years’ RI for raping minor girlTenders floated for two new bus stands at Ukkadam in CoimbatoreEmphasising the importance of reformatory projects HC directs State to take steps to ensure juvenile offenders are brought back into mainstream societyDelhi election: AAP workers to hold 65,000 meetings in city, do ‘revri pe charcha’Atishi thousand times better than her predecessor: L-GAmit Shah chairs meet on Delhi’s security days after Atishi termed it ‘gangster capital’Eight parents from Delhi move SC, seek resumption of physical classesTamil Nadu plans hub to tackle health risks linked to climate changeCoimbatore Day | Coimbatore’s industrial journey began more than a century ago