Last Updated:
कई बार गलती से गीजर रातभर के लिए ऑन ही छूट जाता है. ऐसा होने पर क्या बिजली का बिल ज्यादा आता है? या बिजली बिल पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आपसे बार-बार गीजर लंबे समय के लिए छूट जाता है तो आपका…और पढ़ें
नई दिल्ली. अगर आप पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपसे भी कभी न कभी ये चूक जरूर होती होगी. ज्यादातर लोग गीजर इस्तेमाल करने के बाद उसे ऑफ करना भूल जाते हैं. कई बार तो पूरी रात गीजर ऑन ही छूट जाता है. तो क्या इसका असर बिजली बिल पर भी होता है? क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गीजर का पानी जब एक बार गर्म हो गया तो उसे गर्म करने के लिए बार-बार बिजली की खपत तो नहीं होनी चाहिए.
हम में से ज्यादातर लोगों को ऐसा ही लगता है. लेकिन वास्तविकता इससे थोड़ी अलग है. वास्तव में जब आप गीजर को बंद करना भूल जाते हैं या पूरी रात ऑन छोड़ देते हैं तो इसका असर इलेक्ट्रिसिटी बिल पर भी देखने को मिलता है. यहां जानिये कैसे…
यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट मिलेगा सिल्वर बटन
रातभर गीजर ऑन छोड़ने पर क्या होता है?
गीजर में एक थर्मोस्टेट होता है जो अधिकतम तापमान पर पहुंचने पर हीटिंग फिलामेंट को बंद कर देता है. इसलिए एक बार जब पानी गर्म हो जाता है तो हीटिंग केवल तभी शुरू होगी जब पानी का तापमान फिर से कम हो जाएगा. यदि आप रात के दौरान अपने गीजर को चालू रखते हैं तो हीटिंग के 3-4 साइकल हो सकते हैं. तो समझने वाली बात ये है कि नहाने से ठीक पहले जो पानी आप एक बार हीटिंग में डालते हैं, उसके मुकाबले अगर तीन बार हीटिंग होगी तो निश्चित तौर पर बिजली ज्यादा खर्च होगी.
यह भी पढ़ें : कंपनी वाले समझाकर थक गए, गीजर के साथ कभी न करें ये गलती, वरना लगेंगे करंट और बिजली बिल के झटके
अगर तापमान अधिक है तो गीजर में पानी लंबे समय तक गर्म रहेगा और हीटिंग चक्र भी कम हो जाएगा. लेकिन रात में गीजर चालू रखने से बिजली की खपत बढ़ जाएगी. इससे गीजर में पानी की नलियां अनावश्यक रूप से गर्म रहेंगी. बेहतर तरीका अपनाएं, यानी सुबह उठते ही गीजर चालू कर दें, इसमें 5-10 मिनट लगते हैं और आप सुनिश्चित हैं कि आपका गीजर रात भर चालू नहीं रहे.
नए गीजर में आजकल टेम्परेचर कंट्रोल नॉब होते हैं, जो तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं. यानी आपको इस्तेमाल के लिए जितने गर्म पानी की जरूरत है, पानी उतना ही गर्म होगा. किसी को बहुत हल्का गर्म पानी चाहिए तो वह नॉब से सेट कर सकता है. वहीं अगर किसी को ज्यादा गर्म पानी चाहिए तो वह इसे भी सेट कर सकता है.