Sridevi Lookalike Movie Story: वो पुरानी फिल्म…जिसमें श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल ने काम किया, अदाओं से ढाया कहर, ये सितारे भी आए नजर


Last Updated:

Sridevi Lookalike Movie Story: श्रीदेवी ने अपने काम से सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन एक मूवी ऐसी भी है जो श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल को ऑफर की गई. जानें इसके पीछे की वजह और पूरी कहानी.

Sridevi Look Alike Movie Story: श्रीदेवी ने एक समय पर बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी. उनकी डिमांड इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा हो गई थी. फैंस एक्ट्रेस लिए दीवाने थे. लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसमें श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल ने काम किया था. मूवी के बजट को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया था. बात 1986 की है. जब ‘दोस्ती दुश्मनी’ फिल्म रिलीज हुई थी.

श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल को मिली फिल्म
एक्ट्रेस भानुप्रिया दिखने में श्रीदेवी जैसी लगती थीं. मेकर्स ने श्रीदेवी को फिल्म में काम करने के लिए कहा. लेकिन एक्ट्रेस ज्यादा फीस की डिमांड कर रही थीं. श्रीदेवी को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद मेकर्स ने भानुप्रिया को मूवी ऑफर की और वो काम करने के लिए राजी भी हो गईं.

फिर भानुप्रिया को मिला फेम
टी. रामा राव की इस फिल्म में काम करने के बाद भानुप्रिया को एक अलग फेम मिला. बहुत से फैंस ने पहचाना कि वो श्रीदेवी नहीं हैं. तो कुछ फैंस के लिए दोनों अभिनेत्री के बीच अंतर करना मुश्किल था. भानुप्रिया के अलावा इस फिल्म में जितेंद्र, ऋषि कपूर, रजनीकांत और पूनम ढिल्लों जैसे सितारे नजर आए थे.

south actress bhanupriya dosti dushmani movie

दोस्ती दुश्मनी फिल्म

एक्टिंग के साथ डांस में भी माहिर
भानुप्रिया का डांस भी फैंस ने बहुत पसंद किया. वो कमाल का कुचिपुड़ी नृत्य करती हैं. स्वर्ण कमलम और ऋष्यश्रृंगन जैसी फिल्मों में भी भानुप्रिया ने अहम भूमिका निभाई थी. तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में वो एक समय पर राज किया करती थीं.

इसे भी पढ़ें – 2 घंटे 15 मिनट की वो डरावनी फिल्म, जिसको देख बज जाती है सबकी बैंड, कहानी इतनी जबरदस्त कि कभी नहीं भूलेंगे!

जब श्रीदेवी की फीस के होते थे चर्चे
श्रीदेवी की पहली फिल्म ‘सोलहवां सावन’ थी. 80 से 90 के दशक में एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों पर राज किया. इसी बीच वो पहली ऐसी एक्ट्रेस बनी जिसे 1 करोड़ रुपये की फीस मिली. श्रीदेवी की बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों को देखते हुए डायरेक्टर उनकी मांग पूरी भी किया करते थे.  हिंदी के अलावा एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री में भी काम किया. श्रीदेवी की निधन साल 2018 में 24 फरवरी के दिन हुआ था. एक्ट्रेस ने 54 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

U.P. Police book trans activists fighting for horizontal reservation after complaint from transgender welfare board memberPM Modi mentions IIT Madras research work in Mann ki BaatLiterary festival organised in HyderabadB2B meet ‘Gateway to Malabar’ explores new tourism opportunities in northern KeralaVembanad lake rejuvenation project: 12.73 tonnes of plastic waste collectedAll great literature engages with contemporary events of the times: SainathLuminaria exhibition at St. Thomas College, PalaTraffic jams caused by VVIPs hurting elderly, children and women pilgrims at Maha Kumbh: Akhilesh YadavElaborate preparations underway for Kumbh Mela at T. Narsipur from February 10 to 12Andhra Pradesh is off ventilator, but is still a patient requiring hand-holding, CM Naidu tells Union Home Minister Amit ShahProcure paddy from farmers without restriction on moisture content, Palaniswami tells govt.Survey finds 30.1% youth in 14-18 age group out of education system in TelanganaEfforts on to clear bottlenecks in Kottayam-Kumily RoadParliament should have an annual calendar: Derek O’BrienMysuru’s Vishwa Manava Double Road features cycle track declared ‘No Parking’Vemana’s life and works are relevant to society even today, says MLAKerala court issues bailable arrest warrant against Baba Ramdev in misleading ads caseभारत में 6G कब होगा लॉन्च, कैसे होंगे मोबाइल टॉवर, डायरेक्टर ने सब कुछ कर दिया क्लियर‘इमरजेंसी’ के फैन हुए सद्गुरु, बांधे एक्ट्रेस की तारीफों के पुल, कंगना रनौत बोलीं- ‘इससे बड़ी…’Supplyco procures 40,280 tonnes of paddy from Alappuzha