Meet the AI Robot Girlfriend ARIA with realistic human features know about its price | म‍िलि‍ए AI रोबोट गर्लफ्रेंड ‘ARIA’से, कत्‍ल करती हैं इसकी अदाएं; कीमत सुनकर लोगों ने कहा – असली गर्लफ्रेंड से कम है खर्च | HIndi news, tech news



Last Updated:

आरिया मुंह और आंखों की हरकतों की नकल कर सकती है. ये इंसानों की तरह भाव-भंग‍िमा बना सकती है. लेक‍िन इसकी कीमत जानकर आपको जरूर हैरानी होगी. आइये जानते हैं क‍ि ये AI रोबोट कैसे काम करती है और इसकी क‍ितनी कीमत है.

नई द‍िल्‍ली. अमेर‍िका की टेक कंपनी र‍ियलबोट‍िक्‍स ने एक AI रोबोट गर्लफ्रेंड बनाई है, ज‍िसका नाम आर‍िया (Aria) है. आर‍िया इंसानों की तरह  बात कर सकती है और अपने इमोशन भी आपके साथ शेयर कर सकती है. कंपनी का कहना है क‍ि ये ज‍िंंदगीभर आपका साथ देगी. इस रोबोट में ब‍िल्‍कुल असली इंसानों जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने इसकी कीमत $175,000 (करीब ₹1.5 करोड़) रखी है. आर‍िया, आपके फेस के एक्‍सप्रेशन को कॉपी कर सकती है और इंसानों की तरह र‍िएक्‍ट भी करती है.

आप चाहे तो इस रोबोट आर‍िया के एप‍ियरेंस को बदल भी सकते हैं. जैसे क‍ि आप चाहे तो आर‍िया के चेहरे में बदलाव कर सकते हैं, इसके हेयरस्‍टाइल और हेयर कलर को भी बदल सकते हैं.  एक X यूजर ने आर‍िया के वीड‍ियो को शेयर करते हुए ल‍िखा – आर‍िया से म‍िलें – मह‍िला रोबोट साथी (MEET ARIA – THE FEMALE COMPANION ROBOT).

यह भी पढ़ें : WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत

एलन मस्‍क के रोबोट ऑप्‍ट‍िमस रोबोट में हैं इंटरेस्‍टेड
रोबोट, आरिया से पूछा गया क‍ि वो क‍िसमें इंटरेस्‍टेड हैं तो उनका कहना था कि वह टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट से मिलने में दिलचस्पी रखती हैं. रियलबोटिक्स के सीईओ एंड्रयू किगुएल का कहना है कि वह ऐसे रोबोट बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो इंसानों से अलग न हों. रोबोट को लास वेगास में 2025 के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में प्रदर्शित किया गया.

कीमत पर लोगों के र‍िएक्‍शन 
आर‍िया की कीमत को लेकर लोगों के अलग-अलग र‍िएक्‍शन हैं. कुछ लोगों ने कहा क‍ि डेढ़ करोड़ में एक अच्‍छा खासा फ्लैट खरीदा जा सकता है. वहीं कुछ लोगों ने कहा क‍ि र‍ियल गर्ल फ्रेंड के मुकाबले इसका खर्च कम ही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आरिया तीन वर्जन में उपलब्ध है: बस्ट मॉडल, जिसकी कीमत 10,000 डॉलर है, मॉड्यूलर वर्जन जिसकी कीमत 150,000 डॉलर है और रोलिंग बेस के साथ कम्‍प्‍लीट स्टैंडिंग मॉडल जिसकी कीमत 175,000 डॉलर है.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

22 States sue to stop Trump’s order blocking birthright citizenship1 डायरेक्टर ने चमकाया था करियर, फिर अचानक ही इंडस्ट्री से हुईं गायबJaishankar holds bilateral talks with U.S. counterpart Rubio, NSA Mike Waltz after Quad ministerialन दीपिका पादुकोण, न आलिया भट्ट, 1 बेटे की मां है बॉलीवुड की साइलेंट सुपरस्टार, लगातार दी 100 करोड़ी 2 फिल्मेंक्लाइमैक्स से शूट हुई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, नया नवेला एक्टर बना था सुपरस्टारGovernment warns NGOs of penal action for receiving foreign funds without FCRA registrationBird survey on Wayanad sky islands records 144 speciesAllahabad HC curbs ‘unfettered’ powers of U.P. Police to open history sheets against citizensअस्पताल से छुट्टी मिलते ही सैफ अली खान बदलेंगे घर! न जिम, न शूटिंग, ठीक होने में कितना लगेगा वक्त?‘Yezhu Kadal Yezhu Malai’ trailer: Soori, Nivin Pauly starrer hints at an intriguing dramaMangaluru bank heist; 2 held in Tirunelveli with gold, cash, revolverErode (East) Bypoll 2025 | Voter engagement key objective in byelection: Minister S. MuthusamySupervisory committee on Mullaperiyar dam failed to monitor its safety, says ex-PWD engineerGovernment Boys School in Walajah, where former President Dr. Radhakrishnan studied, to be restoredPartial cancellation of trains between Erode and SengottaiYoga sessions for pregnant women at Pollachi GH get good patronageErode (East) bypoll 2025 | Candidates asked to maintain accountsStalin to inaugurate Tamirabharani – Karumeniyar – Nambiyar River Linking Scheme on February 7Parasurama Raju appointed president of BJP Visakhapatnam Parliamentary ConstituencyBomb threats to two private schools in Erode declared hoax