फिल्म के सर्टिफिकेट पर लिखे हुए Alphabet का मतलब क्या होता है?



Last Updated:

साउथ फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड बनाए और सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट हासिल किया. यह सर्टिफिकेट लोगों को फिल्म की कैटेगरी के अनुसार मिलता है. बोर्ड फिल्मों को U, A, U/A और S कैटेगरी में क्लासिफाइड करता है, जो शुरुआत में…और पढ़ें

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसे सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म अडल्ट और बच्चों दोनों के लिए देखी जा सकती है, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इसे पेरेंट्स की गाइडेंस के साथ देखना चाहिए. फिल्मों को रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) चेक करती है. फिर कंटेंट के हिसाब से फिल्म को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट तय करता है कि कौन-से लोग (बच्चे या एडल्ट, एज लिमिट) इसे देख सकते हैं. यह सर्टिफिकेट फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है और उस पर U, A, U/A या S अल्फाबेट लिखे होते हैं. आइए, इन सर्टिफिकेट्स का मतलब जानते हैं कि आखिर इन सबका मतलब क्या होता है और ये क्यों होते हैं.

U (Universal) सर्टिफिकेट क्या होता है?

ऐसी फिल्में सभी एज के लोगों के लिए होती हैं और इनमें गाली-गलौज, हिंसा या अश्लील चीजें नहीं दिखाई जाती हैं.

U/A (Parental Guidance) सर्टिफिकेट किसे कहते है?

इसे अडल्ट और बच्चे दोनों देख सकते हैं, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के साथ देखना चाहिए.

A (Adults Only) सर्टिफिकेट

यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिनमें अडल्ट वाली चीजें जैसे खून-खराबा, हिंसा या अश्लीलता सीन्स दिखाए जाते हैं. इसे केवल 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग देख सकते हैं.

S (Special)क्या होता है?

यह केवल एक स्पेशल कैटेगरी के लोगों के लिए होता है जैसे डॉक्टर, साइंटिस्ट या एक्सपर्टस के लिए होती है और इसे नार्मल लोग नहीं देख सकते हैं.

‘पुष्पा-2’ को मिले U/A सर्टिफिकेट ने यह तो तय कर दिया है कि फिल्म सभी लोगों को एंटरटेन कर सके. सर्टिफिकेट का मेन रोल लोगों को फिल्म की सामग्री के बारे में पहले से जानकारी देना है, जिससे वे समझ सकें कि यह उनके लिए सही है या नहीं.  इस फिल्म ने देश भर में अच्छी कमाई की और लोगों को एंटरटेन किया. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुत तारीफ हुई है और लोगों को उनका डांस भी काफी पसंद आया. फिल्म शुुरूआत से ही धमाका कर रही है और लोगों को खुश कर रही है.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Withdraw remarks on Left parties, CITU asks BJP leaderTiruchi Corporation tells owners of neglected empty plots to clean upAndhra students develop innovative refrigeration systemBauxite mining may commence in Kasaragod shortlyAzhikode Smaraka Award 2024 winner announcedYogi Vemana has timeless impact on society, says Sri Sathya Sai District Collectorblinkit brings secret santa feature before christmas know how does it work in hindi | Blinkit ने द‍िया क्रिसमस ग‍िफ्ट, लाया सीक्रेट सांता फीचर; जानें कैसे करेगा काम | Hindi News, टेक न्‍यूज‘मैं डायरेक्टर हूं, तुम्हें कुछ नहीं आता…’, जब स्टारकिड पर भड़क उठे फिल्ममेकरPromptly address grievances received during Praja Durbar programmes, Transport Minister tells officialsDrive to seal Assam rat-hole coal mines beginsFire at Maha Kumbh due to cylinder blast: PoliceJayanthi Natarajan on the decline of CongressPlea to check violations by higher educational institutions in A.P.How to get free OTT subscription with help of Flipkart SuperCoins guide in hindi | फ्री OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन का करें इस्‍तेमाल, आसान है तरीका; फॉलो करें ये सिंपल स्‍टेप्‍स | Hindi news, tech newsकौन है मोहम्मद रोहिल्ला? सैफ अली खान पर किया जानलेवा वार, गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने खोला राजP.V. Anvar urges UDF to induct Trinamool CongressFIR registered against Rahul Gandhi for his "we are now fighting... Indian State" remarksIsrael-Hamas ceasefire: Gazans cheer as ceasefire between Israel and Hamas kicks offDhinakaran questions DMK government for awarding textbook printing contract to presses in Andhra PradeshTrain to Kashmir: 22-bogie train's trial run successful on Katra-Srinagar line