security alert for Android 12 to 15 OS users Update now to avoid security risks | इन Android यूजर्स के लिए Alert; तुरंत अपडेट करें अपना फोन, वरना पड़ेगा भारी | Hindi news, tech news



Last Updated:

Google ने Android 12 से 15 तक के डिवाइस चलाने वाले लाखों Android यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. ये डिवाइस, साइबर हमलों के जोख‍िम में आ सकते हैं. इन हैंडसेट यूजर्स को अपना फोन तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो ये खबर आपके ल‍िए है. दुन‍िया के सबसे लोकप्र‍िय सर्च इंजनों में से एक Google ने Android 12 से 15 तक के डिवाइस चलाने वाले लाखों Android यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कंपनी के जनवरी Android सुरक्षा बुलेटिन ने क्र‍िट‍िकल वलनरेबल‍िटीज का खुलासा किया है जो इन डिवाइस को साइबर हमलों के लिए जोख‍िमभरा बना सकती हैं. यूजर्स से इन जोखिमों से बचने के लिए अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है.

हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर की परम‍िशन के बिना डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर इन खाम‍ियों को ठीक नहीं किया गया तो डिवाइस में रखी पर्सनल जानकारी जोखिम में पड़ सकती है. Google ने अभी तक कमजोरियों के सटीक विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये जरूर कहा है क‍ि ये गंभीर हो सकता है.

यह भी पढ़ें : म‍िलि‍ए AI रोबोट गर्लफ्रेंड ‘ARIA’से, कत्‍ल करती हैं इसकी अदाएं; कीमत सुनकर लोगों ने कहा – असली गर्लफ्रेंड से कम है खर्च

अपने एंड्रॉयड ड‍िवाइस को कैसे बचाएं
1. सबसे पहले लेटेस्‍ट सेक्‍योर‍िटी पैच से फोन को अपडेट करें. ये सुन‍िश्‍च‍ित करें क‍ि आपका ड‍िवाइस अपडेटेड है. 5 जनवरी 2025 को हाल ही में सेक्‍योर‍िटी पैच जारी क‍िया गया था.
2. अपने फोन को ऑटोमेट‍िक अपडेट पर डालें ताक‍ि आपका फोन अपने आप ही अपडेट होता रहे.
3. क‍िसी भी अनजान ल‍िंक पर क्‍ल‍िक ना करें. ये जोख‍िमभरा हो सकता है. ल‍िंक के जर‍िए स्‍कैमर्स आपके फोन को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं.

फोन को अपडेट करना क्‍यों है जरूरी
सॉफ्टवेयर अपडेट, एक तरह से आपके मोबाइल की इम्‍युन‍िटी की तरह काम करता है. ज‍िस तरह आपके शरीर को आपकी इम्‍युन‍िटी ब‍िमार‍ियों से बचाती है, ठीक उसी तरह सॉफ्टवेयर अपडेट, आपके फोन को  सेक्‍यो‍र रखता है. अपडेट्स न केवल कमजोरियों को ठीक करते हैं बल्कि डिवाइस के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हैं. अगर आप अपडेट में देरी करते हैं, तो आप अपने डिवाइस को हैकर्स के लिए खुला छोड़ देते हैं. हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Vembanad lake rejuvenation project: 12.73 tonnes of plastic waste collectedAll great literature engages with contemporary events of the times: SainathLuminaria exhibition at St. Thomas College, PalaTraffic jams caused by VVIPs hurting elderly, children and women pilgrims at Maha Kumbh: Akhilesh YadavElaborate preparations underway for Kumbh Mela at T. Narsipur from February 10 to 12Andhra Pradesh is off ventilator, but is still a patient requiring hand-holding, CM Naidu tells Union Home Minister Amit ShahProcure paddy from farmers without restriction on moisture content, Palaniswami tells govt.Survey finds 30.1% youth in 14-18 age group out of education system in TelanganaEfforts on to clear bottlenecks in Kottayam-Kumily RoadParliament should have an annual calendar: Derek O’BrienMysuru’s Vishwa Manava Double Road features cycle track declared ‘No Parking’Vemana’s life and works are relevant to society even today, says MLAKerala court issues bailable arrest warrant against Baba Ramdev in misleading ads caseभारत में 6G कब होगा लॉन्च, कैसे होंगे मोबाइल टॉवर, डायरेक्टर ने सब कुछ कर दिया क्लियर‘इमरजेंसी’ के फैन हुए सद्गुरु, बांधे एक्ट्रेस की तारीफों के पुल, कंगना रनौत बोलीं- ‘इससे बड़ी…’Supplyco procures 40,280 tonnes of paddy from AlappuzhaAn architecture of thinking  - The HinduMeitei body urges Centre to implement NRC in Manipur to identify illegal immigrantsJustice should not be compromised at any cost, says judgePolice arrest man for killing stray dog in Shivamogga district