बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो बचपन में थी ‘करनजीत कौर वोहरा’, किस मजबूरी में बदलना पड़ा नाम? मां ने लगाई थी डांट


Bollywood Actress: बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने नाम बदले हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. कियारा आडवाणी का नाम भी आलिया था. ऐसे ही एक और एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था. उन्होंने नाम बॉलीवुड के लिए नहीं बदला. जबकि वो फिल्मी दुनिया में आने से पहले नौकरी ढूंढ ही थीं तब उनको नाम बदला गया. पहले इन एक्ट्रेस का नाम ‘करनजीत कौर वोहरा’ था और अब सनी लियोनी है. सनी लियोनी का जन्म कनाडा में हुआ था.

सनी लियोनी का बचपन का नाम
मिड-डे को इंटरव्यू देते हुए सनी ने खुद अपने नाम बदलने की कहानी सुनाई थी. सनी उस वक्त अमेरिका में थी. एक मैगजीन में काम करने के लिए इंटरव्यू दे रही थीं. उन्होंने सनी से कहा कि अपना नाम बहुत बड़ा है क्या आप कुछ और बता सकती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस कंफ्यूज हो गईं कि वो अपना क्या नाम रख सकती हैं. इस इंटरव्यू के वक्त सनी कहीं और काम कर रही थीं. उनको काम में देरी न हो इसलिए उन्होंने अपने भाई का निकनेम सनी चुन लिया और कहा कि लास्ट नेम आप कुछ भी लिख दें. सनी के भाई का नाम संदीप सिंह है. इसके बाद से  ‘करनजीत कौर वोहरा’ सनी लियोनी बन गईं.

मां ने लगाई थी डांट
नाम तो बदल गया. लेकिन अभी मां को पता लगना बाकी थी. लेकिन जब एक्ट्रेस की मां को पता लगा तो उन्हें ये नाम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उनको सनी नाम से नफरत थी. एक्ट्रेस की मां ने उनसे सवाल किया, ‘सभी नामों में से तुम्हें चुनने के लिए यही नाम मिला था.’

सनी लियोनी के किस्से

इसे भी पढ़ें – ‘नदियों पार सजन दा थाना’ का मतलब पता है? कमाल हैं इस गाने के बोल, 500 साल पुरानी कव्वाली से कनेक्शन

बिग बॉस 5 में आई थीं नजर
सनी लियोनी ने कुछ समय तक विदेश में ही काम किया. फिर वो बिग बॉस 5 के लिए इंडिया आईं. इसके बाद उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. एक्ट्रेस के डांस मूव्स फैंस को बहुत पसंद आए. साल 2012 में एक्ट्रेस को पूजा भट्ट फिल्म ‘जिस्म 2’ में देखा गया था. रागिनी एमएमएस 2 के बेबी डॉल जैसे गानों ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

कब हुई शादी?
20 जनवरी साल 2011 में सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की. अब दोनों के 3 बच्चे हैं. उन्होंने 1 बेटी को गोद लिया है जिसका नाम निशा है. सनी एक्ट्रेस के साथ रेस्तरां की मालिक भी हैं, जिसका नाम चीका लोका है.

Tags: Bollywood news, Local18, Sunny Leone



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Indonesians mark 2 decades since tragic tsunami that killed hundreds of thousandsPakistan's Military courts sentence 25 civilians for May 9 riotsसीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों के बाद अल्लू अर्जुन का आया रिएक्शन- 'एकमात्र अच्छी बात यह है कि...'Syria's new rulers name Asaad al-Shibani as Foreign Minister amid push for international relationsChhattisgarh police constable found deadMass outreach event to benefit defence pensioners of Vellore region held at VITPassenger bus crash with truck on Brazil highway kills 2215 States, UTs selected for Republic Day parade; Delhi tableau not approved by expert panelUkraine drone hits Russian high-rise 1,000 km from frontlineRahul Gandhi to meet Parbhani victim’s family on December 23At least 20 killed in Mali attacks blamed on jihadists: sourcesFrance’s anti-terrorism court convicts eight people of involvement in the 2020 beheading of a teacherSri Lankan President Dissanayake to visit China mid-JanuaryRussian forces take control of Kostiantynopolske in eastern Ukraine, Defence Ministry saysPG medical 2nd round: 2,702 seats allottedKonaseema Sankranti festival to be held at Lolla irrigation lockKTR foresees phased withdrawal of Rythu Bharosa under Congress regime  No more benefit shows: Komatireddy Venkata ReddyIntelligence blended with wisdom needed to face challenges of changing world: Vice-Chancellor of Rani Channamma UniversityChooralmala-Mundakkai landslide: protest against discrepancies in first draft list of beneficiaries