5 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का ये धाकड़ कैमरे वाला फोन, ऐसी लुढ़की कीमत कि खरीदने के लिए भागेंगे लोग


AI से लैस स्मार्टफोन का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि अभी तक जो देखा जा रहा है वह ये है कि एआई फीचर्स को मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम फोन में ही दिया जा रहा है. यानी कि सस्ते डिवाइस में इसे अभी भी नहीं देखा गया है. ऐपल, सैमसंग, वनप्लस ऐसी बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां हैं जो अपने फोन में एआई फीचर देती हैं, और सोचिए इन कंपनियों के फोन को अगर सस्ते दाम पर खरीदने का मौका मिल जाए तो रहेगी न बेस्ट डील.

अमेज़न पर AI फोन पर मिलने वाले ऑफर को लिस्ट किया गया है, जहां से अलग-अलग मॉडल को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. बात करें एक दमदार डील की तो ग्राहक वनप्लसस 12 5जी को काफी अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 64,999 रुपये के बजाए 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. फोन पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 53,350 रुपये की बचत की जा सकती है.

Photo: Amazon

एस फोन में खास AI Eraser फीचर मिलता है, जो फोटो से अनचाही चीज़ों को साफ कर सकता है, और फोटो को आपके लिए एक परफेक्ट रूप दे सकता है. आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स कैसे हैं…

ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.82-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दी जाती है. फोन में 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के तौर पर वनप्लस 12 5जी फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का जूम कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,400mAh की बैटरी दी गई है, और ये 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करता है.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Neighbour held for murder of man in SrivilliputturFriction between J&K Lieutenant-Governor and CM Omar Abdullah growing28 Idinthakarai fishermen to be released from Bahrain prison on Dec. 10Rising lung cancers a cause for concernAAP prevented talks on public-interest issues in the Assembly, says BJPTriple murder case: accused sent to 3-day police custodyTriple murder case: accused sent to 3-day police custodyDelhi election: BJP holds meeting with RWAsDelhi poll: AAP deploys 5,000 all-woman teams Delhi L-G sanctions inquiry against Revenue Department officials under Prevention of Corruption ActImpart training to Magistrate at Judicial Academy, HC directs its Registrar GeneralSamsung trade union registration: Madras High Court directs Registrar to take a call within six weeksSociety urges CM to set up welfare board for PLHIVsCyber financial frauds accounted for losses of over ₹ 1,100 crore in Tamil Nadu: Palanivel Thiaga RajanOver 5 lakh people to attend mega parent-teacher meeting at 2,604 schools in NelloreThe captivating voice that gave birth to the chain of restaurantsA call for extradition of LTTE chief that dominated the politics in Tamil Nadu Padma Shri awardee and former BJP MLA Jitender Singh Shunty joins AAPनशे की लत में डूब गए थे ये टैलेंटेड स्टार, एक पर तो बनाई गई थी फिल्मLeaders flay govt. for deaths due to water contamination