‘मुझे नहीं पता…’, पूछने पर सायरा बानो ने कही थी ये बात, हनीमून पर पत्नी को छोड़ दूसरे कमरे में थे एआर रहमान


नई दिल्ली. फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने पत्नी सायरा बानो से अलग होने का ऐलान कर दिया है. शादी के 29 साल बाद दोनों ने आपसी सहमित से एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला किया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गलियारों में ये खबर आग की तरह फैल गई है. कुछ समय पहले एक्टर रहमान ने एआर रहमान के हनीमून से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया था. दोनों की पत्नियां आपस में बहनें हैं.

मलयाली एक्टर रहमान ने बताया कि एआर रहमान हनीमून के दौरान पत्नी को छोड़कर दूसरे कमरे में काम कर रहे थे. उन्होंने मजाक में कहा कि जहां वह खुद बहुत ज्यादा मिलनसार हैं, वहीं, एआर रहमान पूरी तरह से समर्पित और आध्यात्मिक किस्म के इंसान हैं. उन्होंने बताया कि एआर रहमान हनीमून के दौरान अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के बजाय देर तक दूसरे कमरे में वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे.

दूसरे कमरे में थे एआर रहमान
कुछ समय पहले सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्टर रहमान ने बताया, ‘मुझे याद है जब उनकी शादी हुई थी, तो वह पत्नी को हनीमून पर हिल स्टेशन लेकर गए थे. मैंने उस रात उन्हें फोन किया, तब रात के लगभग 12 या फिर 1 बज रहे होंगे. उनकी पत्नी ने फोन उठाया और वह पहले से ही सो रही थीं. मैंने पूछा कि रहमान कहां हैं? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता. वह दूसरे कमरे में वीणा बजा रहे थे. वह कुछ कंपोज कर रहे थे. वह ऐसे ही इंसान हैं.’

Stree 2 और ‘मुंज्या’ भी हैं फेल, आत्मा के चक्कर में बुरे फंसे 7 दोस्त, OTT पर मची 7.5 रेटिंग वाली फिल्म की धूम

साल 1995 में हुई थी अरेंज मैरिज
एआर रहमान और सायरा बानो की साल 1995 में अरेंज मैरिज हुई थी. जब मां बेटे एआर रहमान के लिए दुल्हन ढूंढ रही थीं, तो पहले उन्हें सायरा की छोटी बहन मेहर पसंद आई थी. लेकिन जब उनकी मुलाकात सायरा से हुई तो उन्हें लगा कि सायरा ही उनके बेटे एआर रहमान के लिए बेस्ट रहेंगी. कमाल की बात है कि सायरा पहले ही रहमान के म्यूजिक की फैन थीं.

तीन बच्चों के पिता हैं एआर रहमान
बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं. दो बेटियों के नाम खतीजा और रहीमा हैं. उनका एक बेटा भी है, जिनका नाम अमीन रहमान है. तलाक को लेकर एआर रहमान और सायरा बानो का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एआर रहमान अपनी प्रोफेशल लाइफ पर भी फोकस कर रहे हैं. इन दिनों वह ‘छावा’, ‘ठग लाइफ’, ‘लाहौर 1947’ और ‘जिनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

Tags: AR Rahman, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

BJP MP demands discussion into ‘foreign hand’ stalling India’s growth storyEnvironment Minister directs officials to explore Tamil Nadu model for controlling elephant menaceThoothukudi Collector says soil health is key to sustainable farmingTelangana villages thrive with increased funding to PR and RD departmentsState’s first school art gallery to open in Kozhikode tomorrowOffice-bearers of Young Indians Dindigul chapter electedMADITSSIA to hold three-day ‘Print-n-Pack’ expo in Madurai from Dec. 20IAF’s Surya Kiran Aerobatic Team stuns Hyderabad with low-flying rehearsalsDrawing of cables through KSEB posts: HC directive to inform it about steps for ensuring safetyHeadmasters duty bound to report sexual offences to authorities concerned, says Madras High CourtHyderabad airport, Young India Skill University ink MoU to boost aviation skill developmentPushpa-2 Review: पैसा वसूल निकली पुष्पा-2, भोपाली बोले.. सस्पेंस में नहीं रह पाएंगे, जल्दी रिलीज करो पार्ट-3Syrian army says it has withdrawn from the city of Hama after insurgents broke through its defensesIndiGo to launch Bengaluru-Ayodhya direct flights from December 31Why did Tiruchi SP call NTK a ‘separatist force’, asks SeemanOrthodontics membership exam for U.K.’s Royal College held in citySri Lankan Navy arrests 14 Indian fishermen from Tamil Nadu; 2 trawlers impoundedAsad criticises Yogi Adityanath for comparing Bangladesh situation to Babur’s reignHere are the big stories from Karnataka todayDeath toll in Alappuzha accident rises to six