नई दिल्ली. सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म दर्शकों की फेवरेट रहीं हैं. ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको लोगो ने काफी प्यार दिया. लेकिन क्या आप छोटे से बजट में बनी उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने रिलाज होते ही मेकर्स की बल्ले-बल्ले कर दी थी. फिल्म ऐसी की आखिरी मिनट तक लोग अपनी कुर्सी से हिले नहीं थे. इस फिल्म के किस्से पूरी दुनिया में तब भी थे और आज भी हैं. यह फिल्म अपने अभिनय, बेहद शानदार कहानी और किरदारों की वजह से आज भी लोगों के दिलों में राज करती है.
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो फिल्म साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के बजट और कलेक्शन ने इंडस्ट्री में तहलका मचाया था. लेकिन फिल्म के किस्से खूब ऑस्कर में हुए. अगर आप सोच में कि वो कौन से बॉलीवुड फिल्म है, तो आपको बता दें कि ये तहलका किसी बॉलीवुड फिल्म ने नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म ने मचाया था, जिसका नाम है ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’.
साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर फिल्म
फिल्म के बजट को तो आपने जान लिया, लेकिन इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी भी है, जो इस फिल्म को और भी खास बनाती है. ये फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर थी, जिसने बेहद शानदार रहस्य और तनाव पैदा किया. इस फिल्म में एंथनी हॉपकिंस ने हन्निबल लेक्टर का किरदार निभाया था. यह फिल्म साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन जोनाथन डेमे ने किया था.
16 मिनट का किरदार निभाकर लूटी वाहवाही
सिर्फ 16 मिनट के लिए वो फिल्म में नजर आए थे. इन 16 मिनटों में उन्होंने वो कमाल किया था, जिसको आज तक कोई भूल नहीं पाया है. अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने इस किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया. जोडी फोस्टर ने इस फिल्म में एक फॉरेंसिक मनोविज्ञानी के किरदार के लिए कई एफबीआई अकादमी का सहारा भी लिया, ताकि जोडी फोस्टर फॉरेंसिक मनोविज्ञानी की तरह सोच और समझ सकें. इस फिल्म के निर्देशक जोनाथन डेमे जो कि कॉमेडी और संगीत डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए जाने जाते थे.
ऑस्कर में बिग फाइव अवॉर्डस
साल 1992 में ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ ने ऑस्कर में बिग फाइव अवार्ड्स जीते थे. फिल्म को सभी प्रमुख श्रेणियों में अवॉर्ड जीते थे. जिनमें- बेस्ट एक्टर (एंथनी हॉपकिंस), बेस्ट एक्ट्रेस (जोडी फोस्टर), बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर (जोनाथन डेमे) शामिल हैं.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Hollywood movies, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 17:16 IST