मुंबई. अदार जैन की रोका सेरेमनी के दिन उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक ऐसा पोस्ट किया जिससे हलचल मच गई है. अदार ने अलेखा आडवाणी के रोका किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. अदारा ने होने वाली पत्नी के साथ फोटो के लिए पोज भी दिए. अदार के रोका वाले दिन तारा ने कर्मा, झूठ और विश्वासघात पर आधारित एक पोस्ट किया. दरसअल, तारा ने शोम मैक की किताब ‘कर्मा इज़ ए बि*च’ को पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. इस किताब के कवर परेज पर दो महिलाएं और एक पुरुष की डार्क इमेज है. इनके बीच एक लाइन में “वासना, झूठ और विश्वासघात के घातक परिणाम” लिखा है.
तारा सुतारिया ने किताब वाली इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “अभी-अभी मेरे हाथ शोम मैक की नई किताब लगी है. ‘कर्माइज़एबिच’ मैं इसे पढ़ना शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. सभी लोग अभी अमेज़न पर अपनी कॉपी प्राप्त करें.” तारा ने यह पोस्ट उस समय किया, जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर अदार की रोका सेरेमनी का वीडियो सामने आया.
तारा सुतारिया का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tarasutaria)
अदार जैन की रोका सेरेमनी का वीडियो वायरल
अदार जैन की रोका सेरेमनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्हें खुशी से झूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में करीना कपूर खान भी मां बबीता कपूर और पिता रणधीर कपूर के साथ दिख रही हैं. अदार अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह अपने भाई के साथ डांस करते हुए नजर आए.