नई दिल्ली. स्टार्स खाने-पीने के शौकीन होते हैं. लेकिन अक्सर अपने फिगर और हेल्थ कारणों को लेकर वो कॉन्शियस रहते हैं और बाहर के खाने से बचते हैं. हाल ही में एक सुपरस्टार अपने पति के साथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में नजर आईं. वो भी बिलकुल आम लोगों की तरह. दिल्ली के फेमस रेस्टोरेंट में उन्होंने खाना का मजा तो लिया, लेकिन अपने ऑडर को लेने के लिए उन्हें 30 मिनट का इंतजार करना पड़ा. क्या आपने तस्वीर से अंदाजा लगा लिया कि ये कौन हसीना है?
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि लेडी सुपरस्टार नयनतारा हैं. जिन्होंने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. नयनतारा हाल ही में अपनी फैमिली के साथ दिल्ली पहुंचीं. जहां उन्होंने लोकल फूड के मजे लिए. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि वो सीपी के जिस रेस्टोरेंट में पहुंचीं, वहां उन्हें किसी ने नोटिस ही नहीं किया हैरान करने वाला है न… एक्ट्रेस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो तो कुछ ऐसा ही कह रहा है.
नयनतारा और विग्नेश शिवन दोनों को हाल ही में कनॉट प्लेस के एक फेमस रेस्टोरेंट में आम पब्लिक के साथ खाने का लुत्फ उठाते दिखे. रेस्टोरेंट के अंदर जाने के लिए दोनों स्टार्स भीड़ में करीब आधे घंटे इंतजार किया. हैरानी की बात ये है कि अंदर आम पब्लिक के बीच खाना खाते हुए इन सितारों को लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे.
सीपी में लिया नॉर्थ इंडियन फूड का जायका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कपल जुड़वां बेटों के साथ कुतुब मीनार पहुंचे. इसके बाद दोनों ने दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी ली और सीपी के एक फेमस रेस्टोरेंट जा पहुंचे. जहां उन्होंने नॉर्थ इंडियन फूड के चटपटे और लजीज खाने का स्वाद लिया. वीडियो को विग्नेश ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों लाइन में इंतजार करते, सीढ़ियां चढ़ते और लोगों से खचाखच भरी भीड़ के बीच टेबल पर बैठकर खाते दिख रहे हैं.
विग्नेश ने शेयर किया है वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए विग्नेश ने लिखा है, ’17 नवंबर, इतने सालों में एक छोटा सा बर्थडे सेलिब्रेशन. दिल्ली में बर्थ की शाम ये डिनर वाकई मजेदार, पर्सनल और इंटीमेट और बहुत अधिक टेस्टी रहा. हम दोनों ही 30 मिनट तक लाइन में खड़े रहे फिर एक अच्छी सेंटर टेबल मिली.’