नई दिल्ली. शाहरुख खान और सलमान खान की ‘करण अर्जुन’ साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी पर लोगों ने भर-भरकर प्यार लुटाया था. 30 सालों के बाद एक फिर ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अजय देवगन की नाम ने भी उसी दिन थिएटर्स में दस्तक दी है. चलिए आपको बताते हैं कि शाहरुख खान-सलमान खान की ‘करण अर्जुन’ और अजय देवगन की ‘नाम’ ने पहले दिन देशभर में कितना बिजनेस किया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और शाहरुख खान की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘करण अर्जुन’ ने पहले दिन देशभर में 25 से 30 लाख रुपये का बिजनेस किया है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा देखने को मिल सकता है. मालूम हो कि भारत में ‘करण अर्जुन’ 1114 सिनेमाघरों में ‘करण अर्जुन’ रिलीज हुई है. देशभर में मूवी के 2208 शोज दिखाए जा रहे हैं. वहीं, विदेशों में ‘करण अर्जुन’ 250 सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई है.