नई दिल्ली. बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में मेकर्स दर्शकों के लिए बनाते हैं. ‘डॉन’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों ने 70 के दशक में फिल्मों के ट्रेंड को चेज किया तो मेकर्स ने एक्शन फिल्मों मे तवज्जो देनी शुरू कर दी. फिर ट्रेंड चेंज हुआ हॉरर, फैमिली ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों से मेकर्स से दर्शकों को लोगों को रिझाया. साल 2005 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जो फिल्म बिलकुल साफ सुथरी थी. लेकिन फिल्म का एक गाना ऐसा था कि एक्ट्रेस ने सारी हदें पार कर दी थीं. फिल्म को रिलीज हुए एक दशक से ज्यादा गुजर चुका है, लेकिन इस गाने के चर्चे आज भी खूब होते हैं.
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो फिल्म हैं साल 2005 में आई ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता की जोड़ी साथ नजर आई थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन फिल्म के टाइटल ट्रैक ने ऐसा था कि लोग कमरा बंद कर अकेले में चुपके-चुपके देखा करते थे और स्कूल और कॉलेज के बच्चे इंटरनेट कैफे में इस गाने को देखने के लिए जाया करते थे.
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा गानों में से एक
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के सभी गाने हिट थे लेकिन इसका टाइटल ट्रैक कमाल था. गाने में इंटीमेट सीन्स थे, जिन्हें 2 लोग साथ में बैठकर देखने में घबरा जाते थे. ये एक लव सॉन्ग हैं, जो 12 सालों के बाद भी युवाओं के बीत अपने प्यार का इजहार करने के लिए बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. यूट्यूब पर इस वीडियो के 548 मिलियन व्यूज पार हैं.
रोमांटिक, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म
2005 में आई ये फिल्म रोमांटिक, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर थी. इमरान हाशमी-तनुश्री दत्ता में एक गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. आदित्य दत्त ने फिल्म का निर्देशन किया था. वहीं, बालाभाई पटेल ने फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ को प्रोड्यूस किया था. रिपोर्ट्स का मानें तो फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ का बजट 5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 17 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
हिमेश ने मजबूरी में गाया था गाना
ये वही गाना है जिससे हिमेश रेशमिया ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. हिमेश ने बताया था कि ये गाना उन्होंने मजबूरी में गाया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता ने उन्हें आगे भी गाने पर मजबूर किया और उनका ‘आपका सुरूर’ एल्बम सुपरहिट रहा.
‘भाई-बहन’ जैसी केमिस्ट्री
‘आशिक बनाया आपने’ में इन दोनों की केमिस्ट्री और किसिंग सीन्स ने ऐसा माहौल बनाया था जो ऑडियंस ने उस समय तक बेहद कम फिल्मों में देखा था. तनुश्री दत्ता ने 3 फिल्मों में इमरान हाशमी के साथ काम किया था- आशिक बनाया आपने (2005), चॉकलेट (2005) और गुड बॉय बैड बॉय (2007). हालांकि ‘आशिक बनाया आपने’ में उनके किसिंग सीन की आज भी खूब चर्चा होती है. एक इंटरव्यू में तनुश्री ने इस सीन के बारे में बात करते हुए कहा था कि इमरान के साथ उनके किसिंग सीन ‘ऑकवर्ड’ (अटपटे) थे और उनके साथ अपनी केमिस्ट्री को उन्होंने ‘भाई-बहन’ जैसी बताया था.
Tags: Emraan hashmi, Himesh Reshammiya, Tanushree dutta
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 14:17 IST