बिपाशा बसु संग काम कर चुका एक्टर, टॉप स्टार से बना फ्लॉप, अब जल्द बनेंगे बिजनेसमैन


नई दिल्ली. बॉलीवुड के एक्शन हीरो स्पॉर्ट्स लव जॉन अब्राहम स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उतरने की तैयारी में हैं. कोयंबटूर में इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में एक्टर ने मोटरस्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून, अपनी टीम गोवा एसेस, भारत में इस खेल के भविष्य, अपनी मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं के साथ अन्‍य चीजों पर चर्चा की.

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब जॉन से पूछा गया कि वे मोटर स्पोर्ट्स और इंडियन रेसिंग फेस्टिवल से कैसे जुड़े, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘आरपीपीएल (रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड) के मालिक अखिल रेड्डी ने मुझसे बात की थी और मुझे फॉर्मूला-4 का प्रचार करना बहुत पसंद है. मुझे ये ऑफर बहुत पसंद आया और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं.’

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर नजर आएंगे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन

भारत को अभी मोटर स्पोर्ट्स में बहुत आगे जाना है
जॉन ने भारत में मोटर स्पोर्ट्स के भविष्य पर प्रकाश डालते हुए आईएएनएस को कहा, ‘मुझे लगता है कि मोटर स्पोर्ट्स में भारत को अभी बहुत आगे जाना है, हमें इसे और इंट्रेस्टिंग बनाने की जरुरत है. अगर आप इसे लाइव नहीं देखते हैं, तो आप इसे नहीं समझ पाएंगे. यह एक सुंदर खेल है. हर ट्रैक का एक ‘रन-ऑफ एरिया’ होता है, मोटर स्पोर्ट्स हमारी सार्वजनिक सड़कों की तरह खतरनाक नहीं हैं, सुरक्षित वातावरण में भाग लेना बहुत अच्छा है, जो माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे मोटर स्पोर्ट्स में भाग लें, उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. ‘

स्टार से बने फ्लॉप एक्टर
जॉन अब्राहम की पहली फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन साल 2019 के बाद तो उनकी सारी फिल्में डिजास्टर साबित होने लगी थी. उनकी फिल्मों को देखकर लोगों को लगने लगा था कि शायद उनका करियर अब खत्म होने वाला है. अब एक्टर ने इस बात का हिंट भी दे दिया है कि वह बिजनेसमैन बनने जा रहे हैं. गौलतलब है कि जॉन अब्राहम गोवा एसेस के मालिक हैं, जिन्होंने हाल ही में 17 नवंबर, 2024 को कोयंबटूर में इंडियन रेसिंग लीग जीती है.

बता दें कि अपनी बातचीत के दौरान जॉन ने हेलमेट बनाने के अपने नए बिजनेस क इस बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘अभी मैं फिल्मों और खेलों पर फोकस कर रहा हूं। मैं हेलमेट बनाने के बारे में भी सोच रहा हूं बीते एक साल से मैं इस प्लानिंग पर काम कर रहा हूं. मेरा मकसद सुरक्षा पर जोर देना है. मैं चाहता हूं कि मेरा प्रोडक्ट अच्छा दिखे, साथ ही मैं यह भी चाहता हूं कि लोग अपने सुरक्षा गियर को ठीक से बनाए रखने की अहमियत को समझें.’

Tags: Bollywood news, Entertainment news., John abraham



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Police lay foundation stone for new learning-cum-experience centreState is actively working to achieve net zero emissions by 2070, says Chief MinisterAIADMK will fight in SC to ensure justice in Kallakurichi case: EPSCentre will release adequate flood relief to TN: OPSWoman home guard arrested on charges of blackmailing retired employee in VemulawadaMLA urges government to sanction Ayush hospital for PutturDelhi HC closes overlapping FIR against ex-councillor Tahir HussainWoman, three others arrested for attempt to murderMadugula, popular for its century-old halwa, now held hostage by its marauding monkeysOfficials inspect pest infested maize crop farms in MaduraiTeacher from Ervadi awarded honorary rank by NCC division‘Ulida Putagalu’ play staged in MAHEDelhi HC seeks report on illegal dog breedersLosing the edge to sea: village in Andhra Pradesh falls prey to coast erosionHyderabad police destroy narcotics worth ₹7.48 croreHand over Mallaiah’s body to his wife in lawyer’s presence: HC to policeTwo CSIR-IICT scientists get National Academy of Sciences fellowship‘India’s substantial investment in Africa a cornerstone of region’s development’Work on two check dams, a causeway in Gudiyatham and Ambur commencesMadurai airport expansion: HC stays dispossession of 130 residents of Chinna Udaippu