मुंबई. IIFA 2024 में शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर ने होस्ट के तौर पर मुख्य मंच संभाला. ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं. हालांकि, इस इवेंट में एक शख्स की कमी साफ तौर पर खल रही थी, वह थे अभिषेक बच्चन. जहां फैन्स ऐश्वर्या की मौजूदगी की तारीफ कर रहे थे, वहीं कई लोग 2022 के पिछले IIFA मोमेंट को याद करने से खुद को रोक नहीं पाए, जब अभिषेक ने एक यादगार डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिससे उनकी पत्नी और बेटी दोनों ही काफी इम्प्रेस हुए थे.
IIFA 2022 में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिषेक अपनी फिल्म ‘दसवीं’ के गाने ‘मचा मचा रे’ पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही उन्होंने मंच पर अपने मूव्स दिखाए, वैसे ही कैमरे ऐश्वर्या और आराध्या की तरफ मुड़ा और दोनों की एक्साइटमेंट को कैद कर लिया.
अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक स्टेज पर डांस करते हैं, ऑडियंस के बीच बैठी ऐश्वर्या राय बच्चन ‘फंटेस्टिक बेबी’ चिल्लाती हैं. इसके बाद अभिषेक नाचते हुए स्टेज से नीचे उतरते हैं और कुर्सी पर बैठीं ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के पास जाकर नाचते हैं. अभिषेक को बिल्कुल पास नाचता देख ऐश्वर्या और आराध्या भी बैठे-बैठे नाचने लगती हैं.