07
चिरंजीवी का स्टारडम बढ़ा, तो वे मैगजीन के कवर पेज पर उनकी फोटोज छपने लगीं. मनोरंजन जगत की पत्रिकाओं जैसे फिल्मफेयर, द वीक ने उन्हें अमिताभ बच्चन से बड़ा स्टार बताया था. खबरों की मानें, तो उन्होंने करियर के पीक पर 1 साल में लगातार 14 हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेगास्टार की नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@chiranjeevikonidela)