यह चश्‍मा लगाने के बाद नहीं पड़ेगी फोन को हाथ लगाने की जरूरत, SMS, नोटिफिकेशन दिखाएगा, फोटो और वीडियो भी बनाएगा



नई दिल्‍ली. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने को तैयार है. कंपनी अब अपने रे-बैन स्मार्ट ग्लासेस के अपग्रेडेड वर्जन को पेश करने वाली है. इन नए ग्लासेस में ऑन-लेंस डिस्प्ले होगा, जो यूजर्स को उनकी आंखों के ठीक सामने मैसेज, डायरेक्शन और डिजिटल ओवरले दिखाने में सक्षम होगा. यह स्मार्ट डिवाइस न सिर्फ तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करेगा, बल्कि रोजमर्रा के वो सारे काम करेगा, जो एक स्‍मार्टफोन करता है. यानी इस चश्‍मा को पहनने के बाद आपको अपने मोबाइल को हाथ लगाने की भी जरूरत नहीं होगी.

यह कदम मेटा को एप्पल और गूगल जैसे दिग्गजों के साथ सीधी टक्कर में लाता है, जो ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) की दुनिया में अपनी जगह पक्की करने की दौड़ में हैं. रे-बैन के साथ मिलकर मेटा पहले ही बाजार में स्‍मार्ट ग्‍लासेज उतार चुका है. रे-बैन मेटा अब तक के सबसे सफल स्मार्ट ग्लासेस रहे हैं, जो सामान्य धूप के चश्मों की तरह दिखते हैं और उपयोगकर्ता को सुविधाजनक फीचर्स मुहैया कराते हैं. अभी तक, इनके एआई फीचर्स और नोटिफिकेशन स्पीकर्स के जरिए सुनाए जाते हैं. लेकिन नए रे-बैन स्‍मार्अ ग्‍लासेज में एक डिस्प्ले भी होगा, जो इसकी उपयोगिता को बढा देगा.

ये भी पढ़ें- गूगल की सौतन बना ये नया सर्च इंजन, देता है एकदम सही रिजल्ट, नहीं करनी पड़ती माथापच्ची

अगले साल होगा लॉन्‍च
फाइनेंशियल टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्ट ग्‍लास 2025 में लॉन्च हो सकता है. यह स्‍लीक डिजाइन, बेहतर बैटरी लाइफ और हाई-क्वालिटी कैमरा से लैस होगा. मेटा इसके लिए रे-बैन की पैरेंट कंपनी EssilorLuxottica के साथ साझेदारी की है और थर्ड-पार्टी डेवलपर्स को भी जोड़ने की योजना बना रहा है, जो इन ग्लासेस के लिए कस्टम ऐप्स बना सकें. सीईओ मार्क जुकरबर्ग स्‍मार्ट ग्‍लोसज को अगली पीढ़ी का कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म मानते हैं. मेटा के ऐपल, गूगल और स्नैप जैसे प्रतिद्वंद्वी भी इसी दिशा में अपने प्रोडक्ट्स विकसित कर रहे हैं.

ऑगमेंटेड रियलिटी पर फोकस
मेटा की इस घोषणा से साफ है कि AR उसकी लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है. स्टाइल, फंक्शनैलिटी और कनेक्टिविटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करते हुए मेटा एक ऐसा प्रोडक्ट बनाना चाहता है, जो हमारी दुनिया को देखने का नजरिया बदल दे. अब देखना यह है कि मेटा का यह बोल्ड मूव टेक्नोलॉजी की इस रेस में कितना आगे निकलता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Police stations should become more people-friendly, says Karnataka Home MinisterCentury-old govt schools in Bengaluru receive grants, but lack teachers and studentsJ&K: Doda receives fresh snowfall, attracts tourists from across IndiaPM Modi greets people on Christmas2025 में कौस-सा Plan लेना रहेगा बेस्ट, किसका सबसे कम रेट, कौन देगा सबसे ज्यादा डेटा – News18 हिंदीPV Sindhu and Venkata Sai’s wedding reception held in HyderabadPilibhit encounter: Vehicle rams into ambulance carrying bodies of suspected Khalistani terrorists90s में INSECURE था सुपरस्टार, 36 साल बाद नाना पाटेकर के सामने छलका दर्द, ‘मेरे जहन मे डर था…’BDA’s cumbersome manual building plan approval process draws ireMohammed Rafi fans throng singer’s village in Amritsar on his birth centenaryScribes take out protest march in Kochiकाम की बात: इमर्शन रॉड के इस्तेमाल में न करें ये 10 गलतियां, खरीदने से पहले ये 5 चीजें जरूर करें चेकWhy are activists opposing EC’s election rule amendment? | Explainedअनुराग कश्यप से हुई लड़ाई तो छोड़ी फिल्म, पीयूष मिश्रा ने बीच सड़क पर नामी डायरेक्टर को गाड़ी से निकाल दिया था बाहरPakistan launches airstrikes targeting suspected Pakistani Taliban hideouts in AfghanistanBiryani is a ₹10,000-crore market in Tamil NaduNeed for comprehensive book on Telangana movements: CMVice-President Jagdeep Dhankhar to tour Medak and HyderabadBengaluru’s Christmas is a tapestry of diverse traditions it is home toPrakash Raj’s Nirdiganta to host national conference on theatre as a tool in education