iPhone 15 price drop on Flipkart how to get it under rs 25000 online | iPhone 15 पर आया जोरदार ऑफर, 25000 से कम दाम में करें ऑर्डर; जान‍िए कैसे | Hindi News, Tech news



नई द‍िल्‍ली. iPhone का क्रेज दुन‍ियाभर के लोगों पर है. दरअसल, आईफोन हैंडसेट्स का परफॉर्मेंस बहुत बढ‍िया रहता है. अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं, ज‍िसकी कैमरा क्‍वाल‍िटी, यूजर फ्रेंडली इंटरफेस, जबरदस्‍त सेक्‍योर‍िटी सेटिंग्‍स और अच्‍छी खासी रीसेल वैल्‍यू हो तो आपको आईफोन ही चुनना चाह‍िए. आईफोन अपने यूजर्स को लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट देता है, इसल‍िए अगर आप एक बार आईफोन खरीदते हैं तो इसे सालों साल चला सकते हैं. हालांक‍ि आईफोन की कीमत को लेकर हमेशा ही चर्चा होती है, खासतौर से लेटेस्‍ट हैंडसेट खरीदने के ल‍िए काफी सोच-व‍िचार करते हैं आप.

लेक‍िन हम यहां आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बता रहे हैं ज‍िसकी मदद से आप लेटेस्‍ट आईफोन (latest iPhone) को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं iPhone 15 की, ज‍िसे ऐप्‍पल ने साल 2023 में लॉन्‍च क‍िया था. आईफोन 15 को अगर iPhone 16 से तुलना करें तो एक्‍शन बटन और ऐप्‍पल इंटेल‍िजेंस के अलावा कुछ खास अंतर नहीं द‍िखेगा. ऐसे में आईफोन 15 एक बढ‍िया पसंद हो सकती है.

यह भी पढें : OnePlus 13 लॉन्च की तारीख आई सामने, चेक करें संभाव‍ित फीचर्स और बहुत कुछ

iPhone 15 की कीमत और ऑफर
iPhone 15 की आधिकार‍िक कीमत 69,999 रुपये है. इसके 128GB वाले हैंडसेट पर Flipkart 11000 रुपये की सीधी छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 58,999 रुपये हो गई है. लेक‍िन ऑफर यहीं खत्‍म नहीं होता. फ्ल‍िपकार्ट 10% बैंक ऑफर भी दे रहा है. आप कैशबैक और कूपन्‍स के जरिये ₹10901 रुपये की अत‍िर‍िक्‍त छूट पा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके पास पुराना हैंडसेट है तो इस फोन पर आप 36700 से 55000 रुपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर पा सकते हैं. इस ऑफर के बाद आईफोन 15 के 128 जीबी वाले हैंडसेट की कीमत 25000 से भी कम हो जाएगी. ये ऑफर आईफोन 15 (128 जीबी) के सभी कलर वेर‍िएंट पर मौजूद है. हालांक‍ि फ्ल‍िपकार्ट पर ये ऑफर कब तक रहेगा, इसकी जानकारी नहीं है. इसल‍िए अगर आपको आईफोन 15 खरीदना है तो ये सही समय हो सकता है.

यह भी पढें : Digital Arrest कर पैसे मांग रहे स्‍कैमर्स, NPCI ने क‍िया सतर्क; संभलकर उठाएं अनजान कॉल

iPhone 15 स्‍पेसिफ‍िकेशन और फीचर
iPhone 15 में 6.1 इंच ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है और ये पांच कलर्स गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग के वेर‍िएंट में मौजूद है. हालांक‍ि ये हैंडसेट ऐप्‍पल इंटेल‍िजेंस को सपोर्ट नहीं करता है, लेक‍िन पावर यूजर्स को इससे न‍िराशा भी नहीं होगी. आईफोन 16 की तरह ही आईफोन 15 में भी सुपर रेटीना XDR ड‍िस्‍प्‍ले है.

iPhone 15 में 48 मेगाप‍िक्‍सल का प्राइमरी कैमरा द‍िया गया है. iPhone 15 की बैटरी औसतन 9 घंटे चल सकती है. इसमें A16 बायोन‍िक च‍िप है, जो इसे फास्‍ट और मल्‍टीटास्‍क‍िंग बनाती है. iPhone 15 में USB टाइप-C चार्ज‍िंग पोर्ट है.

Tags: Business news, Mobile Phone



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

Sunny Leone listed ‘beneficiary’ of Chhattisgarh government cash doleVeteran actor-director Thomas Burleigh Kurishingal dies at 92Ashutosh Gowariker marks 20 years of Shah Rukh Khan’s ‘Swades’; thanks audience for keeping film alive with love“Defamatory reports”: Badshah refutes involvement in traffic violation in Delhi-NCR‘Karate Kid: Legends’ trailer: Ralph Macchio and Jackie Chan revive iconic franchiseWeakened Iran could pursue nuclear weapon: White House's SullivanTom Cruise honoured with US Navy’s highest civilian awardScreen Share | Christmas movies to warm up your holiday seasonVishal Bhardwaj-Shahid Kapoor’s film adds Nana Patekar, Randeep Hooda; set for Dec 2025 releaseAamir Khan Productions breaks silence over ‘Laapataa Ladies’ Oscars 2025 snubblinkit brings secret santa feature before christmas know how does it work in hindi | Blinkit ने द‍िया क्रिसमस ग‍िफ्ट, लाया सीक्रेट सांता फीचर; जानें कैसे करेगा काम | Hindi News, टेक न्‍यूजDil Raju assumes charge as chairman of Telangana Film Development CorporationVeteran Spanish actor and Almodovar staple Marisa Paredes passes away at 78Girls Will Be Girls movie review: A textured, eloquent coming-of-age storyKapil Sharma reacts after facing criticism for ‘racist jibes’ against Atlee: Don’t spread hateIFFK 2024: A homecoming for Payal Kapadia and the crew of ‘All We Imagine As Light’'मैं फ्यूचर प्लान नहीं करता', कभी साइन करने के लिए लगती थी मेकर्स की लाइनWith the passing of Thomas Burleigh Kurishingal, Kochi loses a multi-faceted talentChristopher Nolan and Emma Thomas honoured by King Charles IIIShahid Kapoor and Kriti Sanon to reunite for Homi Adajania’s ‘Cocktail 2’