samsung Galaxy S23 Ultra 5G price drop on amazon offer price cut up to 51 percent on 12GB 256GB Storage | आधे दाम पर म‍िल रहा Galaxy S23 Ultra 5G, कमाल का है इसका AI फीचर | Hindi News, tech news



नई द‍िल्‍ली. Samsung Galaxy S23 Ultra 5G price in India: अगर आप कोई ऐसा फोन चाहते हैं, ज‍िसमें आपको कैमरा, परफॉरमेंस या डिजाइन से कोई समझौता न करना पडे तो आपको सैमसंग के Galaxy S23 Ultra 5G के बारे में जरूर सोचना चाह‍िए. क्‍योंक‍ि सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में वो सब कुछ है, ज‍िसकी आप तलाश कर रहे हैं. साथ ही इसमें AI की खूब‍ियां भी हैं. सैमसंग ने इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज वाले वेर‍िएंट को 1,49,999 रुपये कीमत पर लॉन्‍च क‍िया था. लेक‍िन आप इसे आधे दाम पर खरीद सकते हैं.

जी हां, अमेजन इस हैंडसेट पर 51 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है, ज‍िसके बाद सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G की कीमत 72,999 रुपये हो गई है. अमेजन एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप इसके एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते है तो इस कीमत में 27,350 रुपये की और कटौती हो जाएगी. इस ड‍िस्‍काउंट के बाद फोन की कीमत 45,649 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात को याद रखें क‍ि पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाएगी.

फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर 47 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. हालांक‍ि फ्ल‍िपकार्ट कोई एक्‍सचेंज ऑफर नहीं दे रहा.

यह भी पढें : 2GB वाले iPhone 14 पर हो रही ऑफर की बरसात, जल्‍दी बुक कर लें, डील कहीं हाथ से न न‍िकल जाए

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्‍पेस‍िफ‍िकेशन :
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8 इंच की डायनामिक AMOLED 2X QHD+ 120Hz स्क्रीन दी गई है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 परफॉर्मेंस दी गई है. हुड के नीचे, स्मार्टफोन एड्रेनो 740 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप पर चलता है और इसे जल्द ही Android 15-आधारित OneUI 7 मिलेगा, जो गैलेक्सी AI के और भी फीचर लाएगा. स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

यह भी पढें: iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां म‍िलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट

कैमरे के मामले में, डिवाइस 200MP OIS कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP 3x टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ 10MP 10x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. सेल्फी के लिए, डिवाइस 12MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ आता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi



Source link

spot_img

More from this stream

Recomended

जहीर इकबाल संग सोनाक्षी की शादी के 5 महीने बाद शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द, बताया क्यों नहीं पहुंचे थे बेटे लव-कुशSeventh largest public sector bank carries a legacy of over a centuryRemembering our own champions Down UnderSouth Coastal Range IGP inspects Karamchedu, Chirala One Town police stationsStakeholders explore feasibility of underpricing public transportFollowing all NMC rules, says APMC RegistrarAn annual spectacle at the Thyagarajaswamy Temple in TiruvottiyurMoulding artists for more than five decadesSyria's new leader vows not to negatively interfere in LebanonFinland PM says Russia 'permanent' threat to EUPutin vows 'destruction' on Ukraine after Kazan drone attackIdukki vendor suicide: wife demands abetment charges against bank officials, CPI(M) leader60 students from J&K, Ladakh visit Auroville in T.N.Omar Abdullah cancels Jammu meetings in wake of harsh cold wave in Kashmir valleyCPI(M) Thiruvananthapuram district conference seeks speedy completion of road infrastructure projectsBody in parcel: accused tried to throw body into canal to hush up incidentMGNREGS funds for West Bengal stopped due to irregularities at 31 worksitesExperimental payloads developed by Karnataka-based academia and start-ups to be launched in ISRO upcoming missionSuspended ACP faces disciplinary action after unauthorised press conferencePDP legislator Parra gets I-T notice in Srinagar